UP में प्रशासनिक सर्जरी: योगी सरकार ने 9 IAS अफसरों के किए ट्रांसफर, किसे, कहां भेजा देखें लिस्ट

IAS transfer, BDA CEO, Pradeep Jain, Ujjain AdM removed
X
IAS ट्रांसफर: भोपाल विकास प्राधिकरण के CEO प्रदीप जैन को हटाया, पंचायत मंत्री के दामाद श्यामवीर सिंह को मिली BDA की कमान।
UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश की 'योगी सरकार' ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सोमवार (14 अप्रैल) की देर रात सरकार ने 9 IAS अफसरों के तबादले किए हैं। किसे, कहां भेजा...देखिए पूरी लिस्ट।  

UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश की 'योगी सरकार' ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सोमवार (14 अप्रैल) की देर रात सरकार ने 9 IAS अफसरों के तबादले किए हैं। बी. चंद्रकला को पंचायती राज सचिव के पद से हटा दिया है। विशेष सचिव नगर विकास अमित सिंह को सचिव पंचायती राज की जिम्मेदारी सौंपी है। किसे, कहां भेजा...देखिए पूरी लिस्ट।

देखिए IAS Transfer List

undefined
UP IAS Transfer List

समीर वर्मा को बनाया महानिरीक्षक
यूपी सरकार ने समाज कल्याण विभाग के सचिव समीर वर्मा को महानिरीक्षक निबंधन बनाया है। लोक निर्माण विभाग में तैनात भूपेंद्र चौधरी को आयुक्त, खाद एवं रसद विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर हीरालाल को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां बनाया है।

पीएन सिंह को वेटिंग में डाला
सचिव रेरा प्रमोद कुमार उपाध्याय आयुक्त गन्ना एवं चीनी के पद पर भेजा है। जबकि गन्ना आयुक्त पीएन सिंह को प्रतीक्षारत यानी वेटिंग में डाल दिया है। सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार जीएस को स्टेट नोडल अफसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। शासन, गृह विभाग के सचिव वैभव श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक PCDF, सचिव महिला कल्याण एवं पंचायती राज दिया है।

46 अफसरों के किए थे तबादले
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार (2 जनवरी) की देर रात 46 IAS अफसरों के ट्रांसफर किए थे। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से गृह का कार्यभार वापस लेकर फिर प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को सौंपा था। राजेश कुमार सिंह प्रथम को प्रमुख सचिव होमगार्ड की जिम्मेदारी थी। सारिका मोहन को सचिव बेसिक शिक्षा नियुक्त किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story