UP Police paper leak: प्रयागराज में राहुल गांधी के समक्ष फूटा आक्रोश, परीक्षार्थी बोले-नकल माफिया तोड़ रहे हमारे सपने

UP Police paper leak: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में थी। राहुल गांधी ने यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं से संवाद कर बेरोजगारी के बीच उनके हालात और संघर्ष को समझने की कोशिश की। अंकित नाम के युवा ने बताया कि लाखों रुपए लगाकर पिछले कई साल से तैयारी कर रहा हूं, लेकिन पेपर लीक हो गया। 20 हजार देकर दो बार कोचिंग भी की। 130 में से 110 सवालों के उत्तर लिखकर आया है, लेकिन नकल माफिया के चलते नौकरी नहीं मिल पाती। मेरा भाई तो पिछले साल साल से प्रयागराज में नौकरी की तैयारी कर रहा है।
इलाहाबाद में अंकित पाल नाम के लड़के ने राहुल गांधी के सामने UP पुलिस भर्ती और समीक्षा अधिकारी पेपर लीक का मामला उठाया. राहुल गांधी ने कहा,
'पाल जी सच्चाई सुनो, आप जैसे पिछड़े वर्ग के युवाओं का इस देश में कोई भविष्य नहीं है'#RO_ARO_PAPER_LEAK#UPPoliceexam pic.twitter.com/b00BWGJCid
— Aarya Singh SP (@DrAaryaSinghY) February 18, 2024 अंकित ने कहा, पेपर लीक होने से सरकार को तो फायदा होता है, लेकिन लाखों युवाओं के सपने टूट जाते हैं। बेरोजगारी और महंगाई की मार झेल रहे गरीब परिवार के बच्चे पढ़ाई की हिम्मत भी नहीं जुटा पाते। अंकित से पहले राहुल गांधी ने राहुल नाम के युवक से बात की। पूछा नौकरी की तैयारी में दो तीन लाख तो खर्च हो ही गए होंगे। युवक ने जबवा दिया इसका 5 गुना खर्च हो गया, लेकिन रोजगार नहीं मिला। प्रदेश में शिक्षा की हालत बदतर है। तीन साल की डिग्री पांच साल में पूरी होती है।
