UP Board Exam: प्रयागराज में महाकुंभ के कारण बोर्ड परीक्षा स्थगित, जानें कब होगा 24 फरवरी का पेपर 

CBSE Board Exam 2025
X
CBSE Board Exam 2025
UP Board Exam: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ-2025 के यूपी बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं। 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा अब 9 मार्च को होगी।

UP Board Exam postponed: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ-2025 के चलते यूपी बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं। उत्तर प्रदेश की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि 24 फरवरी को यूपी बोर्ड एक्जाम नहीं होंगे। इस दिन होने वाली परीक्षा 9 मार्च को होगी। एक्जाम डेट बदलने की मुख्य वजह सड़कों पर जाम और प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ बताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा अनुभाग ने 21 फरवरी को पत्र जारी कर बताया कि 25 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का अंतिम शाही स्नान है। इसलिए श्रद्धालु की भीड़ भाड़ ज्यादा रहेगी। विद्यार्थियों को एक्जाम के दौरान परेशानी न हो। इसलिए परीक्षा की डेट में बदलाव किया गया है।

24 फरवरी को UP बोर्ड के यह पेपर
उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद के अनुसार, 24 फरवरी को यूपी बोर्ड के 5 पेपर हैं। हाई स्कूल में सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक हिंदी प्रारंभिक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक हेल्थकेयर का पेपर है। इसी तरह इंटर मीडियट में सुबह की पाली में सैन्य विज्ञान और शाम की पाली में हिंदी और सामान्य हिंदी का पेपर है।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ का 40वां दिन: संगम आने-जाने वाले सभी रास्तों पर जबरदस्त भीड़

9 मार्च को सेम समय पर होंगे एक्जाम
उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा अनुभाग ने सिर्फ प्रयागराज जनपद में ही परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है। शेष जिलों में सभी परीक्षाएं बोर्ड द्वारा जारी पुरान टाइम टेबिल के अनुसार होंगे। प्रयागराज जिले में 24 फरवरी के पेपर 9 मार्च को उसी समय में आयोजित किए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story