Logo
election banner
उत्तरप्रदेश में 10वीं-12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। 8 हजार 265 केंद्रों पर 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।

लखनऊ। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। 8 हजार 265 केंद्रों पर 55 लाख 25 हजार 308 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं।  परीक्षाएं 09 मार्च तक चलने वाली परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहली बार बोर्ड परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र और उससे जुड़े सॉल्यूशन की निगरानी के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) बनाई गई है। परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी के लिए लगाए गए 3.11 लाख कक्ष निरीक्षकों को QR कोड और कम्प्यूटराइज्ड सीरियल नंबर जारी किया है।  

अयोध्या में बच्चों की चेकिंग 

अयोध्या में 116 केंद्रों 82076 बच्चे दे रहे परीक्षा 
अयोध्या में 116 परीक्षा केंद्र पर बच्चे एग्जाम हो रहे हैं। परीक्षा केंद्र के बाहर बच्चों की कड़ी चेकिंग की गई। चेकिंग के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया। यहां हाईस्कूल के 43131 और इंटर की परीक्षा में 38945 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। जनपद में 5 जोनल, 11 सेक्टर और 116 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त हैं। कई सेंटरों पर बच्चों टीका लगाकर परीक्षा अच्छे से देने के लिए प्रेरित किया गया।

10वीं के 29 और 12वीं के 25 लाख बच्चे दे रहे परीक्षा 
बता दें कि दसवीं के 29 लाख 99 हजार 507 और 12वीं के 25 लाख 25 हजार 801 बच्चे परीक्षा दे रहे हैं। दोनों कक्षाओं के कुल 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रदेश भर में जेल में बंद 375 स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं।  इसके अलावा 2 लाख 75 हजार से अधिक कक्ष निरीक्षक लगाए गए हैं। कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र क्यूआर कोड और क्रमांक युक्त हैं। 

प्रयागराज के एक स्कूल का दृश्य, कैमरे से बच्चों पर नजर

जानें कितनी कड़ी निगरानी के बीच हो रही परीक्षा 
जानकारी के मुताबिक, उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली पर रोक के लिए क्यूआर कोड और क्रमांक युक्त कॉपी तैयार की गई है। परीक्षा से संबंधित सोशल मीडिया पर अफवाह पर रोकथाम के लिए सोशल मीडिया सेल भी बनाया गया है। 24 घंटे सोशल मीडिया सेल की अफवाहों पर नजर रखी जाएगी। भ्रामक सूचना और अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए कमांड कंट्रोल रूम बनाया गया है। सभी जिलों में स्ट्रॉन्ग रूम की 24 घंटे CCTV कैमरे से निगरानी की जा रही है।

Minister Gulab Devi

मंत्री ने बच्चों को लगाया टीका, पुष्प देकर भेजा परीक्षा देने  
लखनऊ और वाराणसी में परीक्षा देने पहुंचे बच्चों की आरती उतारी गई। उन पर फूल बरसाए गए। बच्चों को टीका लगाने के बाद ही सेंटर के अंदर जाने दिया। आगरा में परीक्षा से पहले चेकिंग स्टाफ ने बच्चों के जूते उतरवाए। इसके बाद सेंटर के अंदर जाने दिया गया। संभल के चंदौसी में BMG इंटर कॉलेज में मंत्री गुलाब देवी ने बच्चों को तिलक लगाया। इसके बाद उन्हें पुष्प देकर परीक्षा कक्ष में भेजा।

5379487