189 player Govt Job in UP : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को सूबे 189 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित कर पुलिस, खेल और परिवहन विभाग के विभिन्न पदों पर नियुक्तियां दी। इस दौरान खिलाड़ियों को 62 करोड़ रुपए पुरस्कार राशि भी सौंपी गई। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोदी ने कहा, खिलाड़ी हमारे देश व प्रदेश की शान हैं। जब वह उत्कृट प्रदर्शन कर मेडल जीतते हैं तो हर देशवासी को वर्ग होता है।
मेरठ की पारुल चौधरी 4.50 करोड़, शेष को 3-3 करोड़
खिलाड़ी सम्मान निधि की सर्वाधिक 4.50 करोड़ राशि एथलीट पारुल चौधरी (मेरठ) को मिली है। एशियाई गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले वाराणसी के हॉकी प्लेयर ललित उपाध्याय, अलीगढ़ के क्रिकेट रिंकू सिंह, मेरठ की जैवलिन थ्रोअर अन्नू रानी और आगरा की दीप्ति शर्मा, बागपत के निशानेबाज अखिल कुमार कबड्डी खिलाड़ी अर्जुन देशवाल को तीन-तीन करोड़ दिए गए हैं। वहीं पैरा एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर प्रवीन कुमार व बैडमिंटन प्लेयर IAS सुहास एलवाई को भी तीन-तीन करोड़ रुपए मिले।
सिल्वर मेल पर डेढ़ करोड़, ब्रांज विजेता को 75 लाख
राज्य सरकार ने एशियाई खेल में स्वर्ण पदक विजेता को तीन करोड़, रजत पदक विजेता को डेढ़ करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 75 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी गई है। जबकि, इन खेलों में शामिल हुए अन्य खिलाड़ियों को पांच-पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र भी बांटे।