पाकिस्तान की 'सीमा' जाएगी अयोध्या: हैदर ने गया 'राम आएंगे' भजन, लोग हुए मंत्रमुग्ध, देखें वीडियो

Seema Haider Ayodhya
X
राम भक्ति में डूबीं सीमा हैदर!
Seema Haider Ayodhya: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीमा हैदर से सवाल किया गया कि क्या आप अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाना चाहेंगी? जिसका सीमा ने जवाब दिया। 

Seema Haider Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम है। इस समारोह में पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज शिरकत करेंगे। इसी बीच पड़ोसी देश पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने रामलला के दर्शन को लेकर अहम बात कही है।

हम लोग जरूर जाएंगे- सीमा हैदर
मीडिया में इंटरव्यू के दौरान सीमा हैदर से सवाल किया गया कि अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आप जाना चाहेंगी। इसपर जवाब देते हुए सीमा ने कहा, "अयोध्या जाना कौन पसंद नहीं करेगा, हमारी पूरी तैयारी है। मेरे भाई और वकील एपी सिंह कह रहे थे कि हम लोग जरूर जाएंगे।"

राम भक्ति में डूबीं सीमा हैदर! VIDEO वायरल

पबजी खेलते हुआ सचिन से हुआ प्यार
आपको बता दें कि पाकिस्तान की सीमा ऑनलाइन गेम 'पबजी' खेलते हुए नोएडा के सचिन से प्यार हो गया था और वे अपने 4 बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गईं थी। सीमा के भारत आने से सोशल मीडिया में दोनों की पबजी वाली प्रेम कहानी की चर्चा में आ गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story