सैफई मेडिकल कॉलेज: मुलायम के ड्रीम प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री योगी ने दी सौगात, अखिलेश ने वीडिया पोस्ट कर सरकार पर साधा निशाना

Saifai Medical collage: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में स्थित सैफई मेडिकल कॉलेज में 500 बेड के सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री योदी आदित्यनाथ ने इस दौरान 147 करोड़ की 37 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते सरकार की उपलब्धियां गिनाई। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का वीडियो पोस्ट कर बताया कि कैसे योगी सरकार ने इस प्रोजेक्ट को लेट किया है।
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई, इटावा में 500 बेडेड सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का लोकार्पण एवं 147 करोड़ रुपये की 37 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करते #UPCM @myogiadityanath https://t.co/CkDuFQwklE
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 6, 2024
ये है सपा के काल में शुरू हुआ, सैफई का ‘500 बेड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल’ जो भाजपा के पिछले 7 सालों के नकारात्मक राज में पूरी तरह फिनिश होने, मशीनें लगने, विभागों के बनने, डॉक्टरों के एपांइटमेंट होने के इंतज़ार में आज भी है।
सुना है इस आधे-अधूरे हॉस्पिटल का उद्घाटन करने लोग लखनऊ… pic.twitter.com/hPfbWmCEHd
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 6, 2024