Road Accident: कानपुर में LPG टैंकर और पिकअप की टक्कर, गैस लीक होने से मची अफरा-तफरी, हाईवे पर 10 किमी लंबा जाम

Kanpur Road Accident
X
Kanpur Road Accident
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा हादसा हो गया। रविवार (12 जनवरी) को LPG गैस से भरे टैंकर और पिकअप की टक्कर हो गई। टैंकर से गैस लीक होने से हड़कंप मच गया।

Kanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा हादसा हो गया। रविवार (12 जनवरी) को LPG गैस से भरे टैंकर और पिकअप की टक्कर हो गई। हादसे के बाद टैंकर से गैस लीक होने से अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने हाईवे पर दोनों तरफ ट्रैफिक रोक दी। देखते ही देखते 10 किमी लंबा जाम लग गया। इंडियन ऑयल के इंजीनियरों की टीम पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद गैस रिसाव को रोका गया। घटना सचेंडी थाना क्षेत्र की है। शुक्र है कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

इंडियन ऑयल की टीम गैस रिसाव बंद करने में जुटी
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह 7 बजे सचेंडी इलाके में चकरपुर मंडी के पास LPG टैंकर और पिकअप की टक्कर हुई। टक्कर के बाद पिकअप का अगला हिस्सा टैंकर के नीचे घुस गया। टैंकर में गैस लीक होने लगी। एलपीजी गैस रिसाव होने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। पुलिस ने दोनों तरफ ट्रैफिक रोका है। दोनों तरफ ट्रकों की लंबी लाइन लग गई। इंडियन ऑयल की टीम ने रिसाव को बंद किया।

इसे भी पढ़ें: एमिटी यूनिवर्सिटी के एलएलबी छात्र की मौत: सातवें फ्लोर से गिरा युवक, नोएडा में और तीन लोगों की भी गई जान

5 घंटे बाद बहाल हुआ ट्रैफिक
गैस रिसाव बंद होने के बाद पुलिस ने टैंकर और पिकअप को हटाया। लंबे जाम में फंसी गाड़ियों को एक-एक कर निकलवाया। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि टैंकर और पिकअप की टक्कर के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। करीब पांच घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई और ट्रैफिक बहाल कर दिया है। पुलिस ने आसपास के लोगों को सतर्क रहने और इलाके से दूर रहने की हिदायत दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story