Mahakumbh 2025: 43वें दिन भी जबरदस्त जनसैलाब, 62.06 करोड़ ने लगाई डुबकी, जानिए महाशिवरात्रि पर कैसी रहेगी व्यवस्था

Prayagraj Mahakumbh Today Live Update,
X
Prayagraj Mahakumbh Today Live Update
उत्तर प्रदेश के 'प्रयागराज महाकुंभ' का सोमवार (24 फरवरी) को 43वां दिन है। महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को मेले का समापन होगा। 13 जनवरी से अब तक 62.06 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के 'प्रयागराज महाकुंभ' का सोमवार (24 फरवरी) को 43वां दिन है। महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को मेले का समापन होगा। 13 जनवरी से अब तक 62.06 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। सोमवार को भी संगम आने-जाने वाले सभी रास्तों पर भीड़ है। शहर के बाहर की पार्किंग में ही वाहनों को रोका जा रहा है। 10 किमी तक लोगों को पैदल चलना पड़ रहा है। प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। शहर के अधिकांश होटल 27 फरवरी तक के लिए बुक हैं। आज 15 हजार से ज्यादा सफाईकर्मी सफाई करके रिकॉर्ड बनाएंगे।

त्रिवेणी संगम का ड्रोन वीडियो

35.31 लाख लोगों ने स्नान किया
संगम में सोमवार सुबह 8 बजे तक 35.31 लाख लोगों ने स्नान किया। रविवार (23 फरवरी) को 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोगों ने स्नान किया है। महाकुंभ में सोमवार को 15 हजार से ज्यादा सफाईकर्मी सफाई करके रिकॉर्ड बनाएंगे। इससे पहले, 14 फरवरी को 300 से ज्यादा सफाईकर्मियों ने नदी की सफाई करके रिकॉर्ड बनाया था।

महाशिवरात्रि को लेकर पूरी व्यवस्थाएं
पुलिस अफसरों का कहना है कि महाशिवरात्रि को लेकर पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रयास रहेगा कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में कहीं पर भी ट्रैफिक जाम ना हो। सभी व्यवस्थाएं सुगम तरीके से चलें। कितनी भी भीड़ आए हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं।

महाशिवरात्रि पर इमरजेंसी सर्विस बढ़ाई
26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। मुख्य स्नान के साथ 26 को महाकुंभ का समापन होगा। मेला खत्म होने में 2 दिन और बचे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ेगी। प्रशासन को अंदेशा है कि भारी भीड़ आएगी। सीएम के निर्देश पर स्वरूप रानी नेहरू (SRN) अस्पताल में इमरजेंसी सर्विस बढ़ा दी गई है। ICU बेड की संख्या बढ़ाकर 147 कर दी गई है। पहले यहां ICU के 52 बेड थे। पुलिस और प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था बनाई है। महाशिवरात्रि पर उमड़ने वाली भीड़ से पहले ही शहर के अधिकांश होटल 27 फरवरी तक के लिए बुक हैं।

प्रयागराज में आज होने वाली UP बोर्ड परीक्षा रद्द
महाशिवरात्रि पर हर साल प्रयागराज में कई किमी लंबी शोभायात्रा निकाली जाती है। इस बार शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी। पुलिस ने बात करके शोभायात्रा न निकालने पर कमेटी को राजी कर लिया है। इसके अलावा महाकुंभ में उमड़ रही भीड़ के कारण प्रयागराज में होने वाली 24 फरवरी की यूपी बोर्ड की परीक्षा को टाल दिया है। इस दिन का पेपर 9 मार्च को कराया जाएगा। 24 फरवरी को पहली पाली में हाई स्कूल के हिंदी और इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान की परीक्षा होनी थी। दूसरी पाली में हाईस्कूल के हेल्थ केयर और इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा होनी थी।

रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए
भगदड़ की घटना से सबक लेते हुए रेलवे ने प्रयागराज के कई रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बना दिए हैं। यह व्यवस्था महाशिवरात्रि पर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बनाई है। प्रयागराज जंक्शन पर 1.15 लाख वर्ग फीट, नैनी में 1.14 लाख वर्ग फीट, प्रयागराज छिवकी में 80 हजार वर्ग फीट, प्रयाग जंक्शन पर 1.07 लाख वर्ग फीट, फाफामऊ जंक्शन पर 94 हजार वर्ग फीट, झूंसी में 1.93 लाख वर्ग फीट और प्रयागराज रामबाग में 43 हजार वर्ग फीट में स्थायी और अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story