पिज्जा का ऑर्डर कैंसिल करने की खौफनाक सजा: प्रतापगढ़ में होटल मालिक और कर्मचारियों ने ग्राहक को जमकर पीटा

Pratapgarh Pizza
X
Pratapgarh Pizza
उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में पिज्जा का ऑर्डर कैंसिल करने पर ग्राहक को जमकर पीटा। पुलिस ने होटल मालिक सहित 6 के खिलाफ हत्या समेत गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है।

Pratapgarh Pizza: प्रतापगढ़ में पिज्जा का ऑर्डर कैंसिल करना ग्राहक को महंगा पड़ गया। होटल मैनेजर और उसके कर्मचारियों ने ग्राहक को खौफनाक सजा दी। कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित होटल में मंगलवार रात पिज्जा मिलने में समय अधिक लगा तो ग्राहक ने ऑर्डर कैंसिल कर दिया। ऑर्डर कैंसिल होने पर मैनेजर भड़क गया। उसने कर्मचारियों के साथ मिलकर ग्राहक को जमकर पीटा। मारपीट के बाद होटल मालिक ने कार्रवाई करने पर ग्राहक को धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने होटल मालिक सहित 6 के खिलाफ हत्या समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, नगर कोतवाली क्षेत्र के नया मालगोदाम रोड निवासी अमित सिंह (30) मंगलवार रात नया मालगोदाम रोड स्थित होटल पर पिज्जा लेने गया था। ऑर्डर देने के काफी देर बाद भी पिज्जा नहीं मिला तो अमित ने ऑर्डर कैंसिल कर दिया। ऑर्डर कैंसिल होने पर होटल मैनेजर और उसके 5 कर्मचारियों ने अमित को गालियां देते हुए जमकर पीटा। मारपीट से अमित घायल हो गया और घर चला गया।

इसे भी पढ़ें: मस्जिद में मारपीट: मुरादाबाद में इबादत के लिए आए लोगों में चले लात-घूसे, बेल्ट से भी पिटाई

पुलिस से शिकायत करने पर मारने की धमकी
कुछ देर बाद होटल के दो कर्मचारी अमित के घर पहुंचे और बोले कि मालिक उसे बुला रहे हैं। अमित ने जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद कर्मचारियों ने अमित की होटल मालिक से फोन पर बात कराई। होटल मालिक ने अमित से पुलिस से शिकायत करने पर मारने की धमकी दी। इसके बाद अमित ने नगर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरा मामला बताया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story