मुरादाबाद में भीषण हादसा: LPG गैस सिलेंडर के ट्रक में लगी आग, आसपास के खेतों तक पहुंची आग, इलाके में अफरा तफरी

Moradabad gas cylinder truck fire: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में शनिवार को गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक ब्लास्ट हो गया। सिडावली गांव में शनिवार की शाम हुए इस हादसे से इलाके में अफरा तफरी मच गई। सिंलेंडर की आग आसपास के खेतों तक पहुंच गई। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनजानि नहीं हुई। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। घटना की वजह तलाशी जा रही है।
#WATCH मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगी, आग पर काबू पा लिया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/BHMJCggBDP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2024 सिडावली गांव के पास लगी थी आग
मुख्य अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि सिडावली गांव के पास सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल वाहन रवाना कर दिए थे। आग आसपास के खेतों में फैल गई थी, लेकिन अब काबू पा लिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है। जांच की जा रही है, क्षति का आकलन कर घटना के कारण भी तलाशे जाएंगे।
#WATCH मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: मुख्य अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया, "...हमें सिडावली गांव के पास सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने की सूचना मिली। आग कुछ खेतों में भी फैल गई थी। आग पर काबू पा लिया गया... अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है... आग के कारणों की जांच की जा रही है...… pic.twitter.com/D4wVrEI9Pm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2024 ट्रक चालक की मानें तो मुरादाबाद काशीपुर हाईवे पर सिडाबली गांव पास गन्ने के जूस का ठेला लगा था। चालक और परिचालक ने जूस पीने के लिए हाईवे किनारे ट्रक खड़ा कर कर ठेले पर चले गए थे। ट्रक जहां खड़ा था, वहां से बिजली लाइन गुजरी है। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।
