Logo
election banner
Rail Accident In UP-Bihar : उत्तर प्रदेश के मथुरा में मालगाड़ी बेपटरी होने से आगरा-दिल्ली रूट की 28 ट्रेनें रोकनी पड़ीं। कुछ को रूट बदलकर निकाला गया है। वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर में रेल हादसे से 16 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इनमें सवार यात्री परेशान होते रहे।  

Rail Accident In UP-Bihar : उत्तर प्रदेश के मथुरा और बिहार के मुजफ्फरपुर दो मालगाड़ियां पटरी से उतर गईं। सोमवार रात हुए इन हादसों में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन रेल यातायात प्रभावित रहा। यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई। आगरा-दिल्ली रूट की एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अलग अलग स्टेशनों में रोकी गई हैं। इसी तरह बिहार में भी कई ट्रेनें रोकनी पड़ीं। कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है। 

यूपी में वृ्ंदावन रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 25 डिब्बी पटरी से उतर गए हैं। पांच डिब्बे तो पूरी तरह से पलट गए हैं, जिन्हें रेलवे ट्रैक से अलग कर यातायात बहाल कराए जाने का प्रयास जारी है। इस रेल हादसे से दिल्ली और जयपुर जाने वाली 28 ट्रेनें या तो रद्द कर दी गई हैं। या फिर उनका रूट बदला गया है।

Muzaffarpur Train Accident
Muzaffarpur Train Accident

 भिलाई से आ रही मालगाड़ी नारायणपुर में बेपटरी 
बिहार में मुजफ्फरपुर के नारायणपुर स्टेशन के पास बुधवार शाम भिलाई से आ रही मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के चलते 13 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। जबकि, 3 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। हादसे के बाद मेंटीनेंस का काम जारी है।

Muzaffarpur Train Accident
Muzaffarpur Train Accident के बाद रोकी गईं ट्रेनों की सूची।

यह ट्रेनें रोकनी पड़ीं

  • रेल प्रशासन ने मथुरा एक्सीडेंट के बाद दिल्ली से आगरा इंटरसिटी और मेवाड़ एक्सप्रेस को छाता स्टेशन में रोक दिया है। जबकि, तेलांगाना एक्सप्रेस कोसीकलां स्टेशन, यूपी संपर्क क्रांति, केरला एक्सप्रेस और कर्नाटका एक्सप्रेस को पलवल रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस फरीदाबाद स्टेशन में रोकी गई। 
  • आगरा से दिल्ली जाने वाली सोगढ़िया-नई दिल्ली एक्सप्रेस मुड़ेसी स्टेशन, कोटा-उधमपुर एक्सप्रेस जाजमपट्टी स्टेशन और नंदादेवी को बयाना रेलवे स्टेशन पर रोका गया। कुछ ट्रेनों के रूट बदलकर 
Mathura Train Accident
Mathura Train Accident के बाद रोकी गई ट्रेनों की सूची।

 

5379487