सावधान: बुखार आने पर बिना जांच के न खाएं दवा, लखनऊ की घटना से लें सबक

Lucknow News
X
Lucknow News
UP के लखनऊ में बड़ी घटना हो गई। बुखार और हाथ-पैर में दर्द से पीड़ित व्यक्ति को डॉक्टर ने बिना जांच के दवा दे दी। खाने के 15 मिनट बाद व्यक्ति की मौत हो गई।

Lucknow News: आप को भी बुखार और हाथ-पैर में दर्द है तो बिना जांच के दवा न खाएं...। लखनऊ के एक शख्स को ऐसी गलती करने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। सुगामऊ में रहने वाले 50 साल के अरविंद को चार दिन से बुखार और हाथ-पैर में दर्द था। पीड़ित डॉक्टर को दिखाने गया। डॉक्टर ने बिना जांच किए दवा दे दी। खाने के 15 मिनट बाद शख्स की मौत हो गई। मौत के बाद हड़कंप मच गया। गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर हाईवे जाम कर दिया। तीन थानों का पुलिस बल पहुंचा। काफी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। घटना इंदिरा नगर के सुगामऊ की है।

4 दिन से था बुखार, हाथ-पैर में दर्द भी
परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुगामऊ निवासी अरविंद (50) चार दिन से बुखार था। हाथ-पैर में दर्द भी था। रविवार शाम को शिवराम चौराहे पर स्थित क्लीनिक में डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने बिना जांच किए दवा देकर घर भेज दिया। दवा खाने के 15 मिनट बाद ही अरविंद की हालत बिगड़ने लगी। बेहोश हो गया। मुंह से झाग निकलने लगा। परिजन लोहिया अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि दवाई रिएक्शन होने से मौत हुई है।

पुलिस ने दर्ज केस
अरविंद की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सुगामऊ चौराहे पर रखकर प्रदर्शन किया। मृतक की पत्नी मीरा ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि क्लीनिक की जांच की जाए। डॉक्टर कि लापरवाही और योग्यता की कमी से उसके पति की जान चली गई। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story