लखनऊ में भीषण हादसा: किसान पथ पर वैन-कार और 2 ट्रकों में जोरदार टक्कर, मां-बेटे सहित 4 की मौत

Lucknow Kisan Path Road Accident
X
Lucknow Kisan Path Road Accident
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भीषण हादसा हो गया। गुरुवार (23 जनवरी) रात को किसान पथ पर 4 गाड़ियों में जोरदार भिड़ंत हुई। एक्सीडेंट में मां-बेटे सहित 4 लोगों की मौत हो गई।

Lucknow Kisan Path Road Accident: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीषण हादसा हो गया। गुरुवार (23 जनवरी) रात को अंधेरा के कारण किसान पथ पर 4 गाड़ियों में जोरदार भिड़ंत हुई। ट्रक ने वैन को को टक्कर मारी। पीछे से आ रही इनोवा कार ट्रक में घुस गई। इसके बाद टैंकर ने कार को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में मां-बेटे सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 9 लोग गंभीर घायल हैं। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी में रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। हादसा अनौरा कला गांव के पास हुआ।

कव्वाली गाकर लौट रहे थे
बदायूं के कव्वाल पूर्णिया (बिहार) में प्रोग्राम करने गए थे। कव्वाली गाकर गुरुवार को बदायूं लौट रहे थे। वैन में ड्राइवर मोहम्मद आरिफ खान, शहजाद (40), शकील (34), राजा (30), तस्लीम (37), इंतजार (32), शाहरुख (27) और अकबर अली समेत 9 लोग सवार थे। गुरुवार रात किसान पथ पर चालक ने वैन की स्पीड को कम करने के लिए हल्का सा ब्रेक लगाया। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके पीछे आई इनोवा कार ट्रक में घुस गई। इसके बाद टैंकर ने कार को टक्कर मार दी।

इसे भी पढ़ें: झांसी में भीषण हादसा: खड़े ट्रक में टकराई कार, शादी की रस्म पूरी कर लौट रहे 3 दोस्तों की मौत; बोनट काटकर निकाले शव

हादसे में इनकी हुई मौत
दो ट्रकों के बीच में फंसने से वैन और इनोवा के परखच्चे उड़ गए। कार और इनोवा में बैठे लोग अंदर ही फंस गए। राहगीरों की सूचना पुलिस पहुंची। टॉर्च की रोशनी में रेस्क्यू शुरू किया। गैस कटर से गेट काटकर लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने मुजफ्फरनगर निवासी शहजाद, हिमांशु, किरन यादव और कुंदन की मौत हो गई। शोभित, राजन, इन्तजार, तसलीम हुसैन, सुशील, शाहरुख, लाले यादव और शकील अहमद की हालत गंभीर है। सभी का राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मां का इलाज कराकर लौट रहा था बेटा
पुलिस ने बताया कि चिनहट के खंदक गांव का कुंदन (20) इनोवा कार से अपनी मां किरण यादव (45) को डॉक्टर को दिखाकर जुग्गौर से लौट रहा था। कार में उसके पड़ोसी हिमांशु उर्फ बंटी (17) और शोभित उर्फ लाले (22) भी थे। कार बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में हिमांशु, कुंदन, किरण यादव की मौके पर ही मौत हो गई। शोभित घायल है। इधर कव्वाली गाकर बिहार से बदायूं लौट रहे वैन सवार शहजाद की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story