लखनऊ एक्सप्रेसवे में हादसा: काशी से आगरा जा रही डबल डेकर बस ट्रक से टकराई, 4 यात्रियों की मौत, 12 घायल 

Road accident,  kota,  Bilaspur news, Chhattisgarh News In Hindi, police
X
Road accident
Agra Bus Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शनिवार (1 मार्च) तड़के बड़ा एक्सीडेंट हो गया। डबल डेकर बस और ट्रक की टक्कर में 4 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

Agra Bus Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शनिवार (1 मार्च) तड़के बड़ा एक्सीडेंट हो गया। डबल डेकर बस और ट्रक की टक्कर में 4 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों का सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करा दिया।

आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार (1 मार्च 2025) तड़के तेज रफ्तार डबल डेकर बस ट्रक में घुस गई। हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हैं। यह सभी लोग बनारस से आगरा जा रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए हैं।

हादसे के वक्त ओवर स्पीड थी बस
यात्रियों ने बतया कि हादसे के वक्त बस ओवर स्पीड थी, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद के पास ड्राइवर अचानक नियंत्रण खो बैठा और बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई। कई लोग घायल हो गए, जिन्हें कांच तोड़कर किसी तरह बस से बाहर निकाला गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story