Uttar Pradesh News: काशी में पिता की चिता पर बेटे ने चढ़ाई शराब, पान-बीड़ी भी की अर्पित, देखने वाले रह गए हैरान... 

liquor offered on funeral pyre
X
धार्मिक मान्यता है कि जो जीव काशी में प्राण त्यागता है, उसे जन्म और मरण से मुक्ति मिल जाती है।
उत्तरप्रदेश के बनारस में आश्चर्यचकित कर देने वाला मामला सामने आया है। पक्का महाल में रहने वाले एक शख्स ने अपने पिता को अंतिम यात्रा पर शराब अर्पित की। पिता की चिता पर शराब चढ़ाने के बाद बेटे ने कहा, उनकी कोई इच्छा अधूरी न रहे। इसलिए अंतिम औपचारिकता पूरी की।

लखनऊ। बनारस में बेटे ने पिता की चिता पर आखिरी भेंट के रूप में शराब गिराई। बनारसी पान और बीड़ी भी उनकी चिता पर रखी। बेटे ने कहा कि पिताजी को यह सबकुछ पंसद था। उनकी कोई इच्छा अधूरी न रहे। इसलिए अंतिम औपचारिकता पूरी की है। यह दृश्य जिसने भी देखा वह आश्चर्यचकित हो गया। लोग तो यह तक कहने लगे कि अल्हड़ हैं, यहां के वासी। मृत्यु पर शोक नहीं मनाते हैं। उत्सव के साथ अंतिम संस्कार करते हैं।

'धार्मिक मान्यता: काशी में मृत्यु होना मंगलकारी है'
मणिकर्णिका घाट पर श्राद्ध कराने वाले कहते हैं कि काशी में वरयात्रा से भी भव्य शवयात्रा होती है। मृत शरीर के साथ जुलूस देखकर एक बार भ्रम हो जाता है। लगता है कि कोई वरयात्रा द्वाराचार के लिए बढ़ रही है। यह भ्रम तब टूटता है, जब अंतिम यात्रा के नजदीक पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों के बीच राम नाम सत्य है सुनाई पड़ता है। धर्मग्रंथों में भी लिखा है कि काशी में मृत्यु होना मंगलकारी है। जहां की विभूति आभूषण हो, जहां की राख रेशमी वस्त्र की भांति हो, वह काशी दिव्य एवं अतुलनीय है। धार्मिक मान्यता है कि जो जीव काशी में प्राण त्यागता है, उसे जन्म और मरण से मुक्ति मिल जाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story