Kumbh Mela 2025: रेलवे चलाएगा 13,000 विशेष ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगा सुविधा का अद्भुत अनुभव

Special Trains for Kumbh
X
रेलवे चलाएगा 13,000 विशेष ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगा सुविधा का अद्भुत अनुभव।
Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए 13,000 विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया। वाराणसी से प्रयागराज तक रेलवे की तैयारी का जायजा लेते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 के आयोजन को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि रेलवे इस आयोजन के लिए 13,000 ट्रेनों का संचालन करेगा। इनमें 3,000 विशेष ट्रेनें और 10,000 नियमित ट्रेनें शामिल हैं। इसके जरिए करीब डेढ़ से दो करोड़ यात्रियों को सुविधा प्रदान की जाएगी।

वाराणसी से प्रयागराज तक रेलवे का निरीक्षण
रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वाराणसी से रेल मार्ग के जरिए प्रयागराज पहुंचकर रेलवे की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रयागराज के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, ताकि यात्रियों को ट्रेनों के इंतजार के दौरान आरामदायक जगह मिल सके। इन होल्डिंग एरिया में कलर-कोडेड टिकट और प्लेटफॉर्म गाइडेंस की सुविधा भी होगी।

और भी पढ़ें:- Prayagraj Mahakumbh 2025: संगम किनारे अब ठहरने की नहीं होगी परेशानी; IRCTC ने शुरू की बुकिंग, जानें किराया और सुविधाएं

प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर विशेष सुविधाएं
रेल मंत्री ने जानकारी दी कि प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों पर 48 नए प्लेटफॉर्म और 21 फुटओवर ब्रिज (एफओबी) बनाए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक स्टेशन पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जिनका मास्टर कंट्रोल रूम प्रयागराज स्टेशन पर होगा। यह कंट्रोल रूम सीसीटीवी फीड के माध्यम से सभी गतिविधियों की निगरानी करेगा।

डिजिटल टिकटिंग से बढ़ेगी सुविधा
महाकुंभ 2025 में पहली बार डिजिटल टिकटिंग का उपयोग बड़े पैमाने पर किया जाएगा। मोबाइल यूटीएस के माध्यम से यात्री टिकट ले सकेंगे। यह प्रणाली पहले पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान सफलतापूर्वक लागू की गई थी।

और भी पढ़ें:- Prayagraj Mahakumbh 2025: संगम किनारे अब ठहरने की नहीं होगी परेशानी; IRCTC ने शुरू की बुकिंग, जानें किराया और सुविधाएं

रेलवे के 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा
रेल मंत्री ने बताया कि महाकुंभ के लिए रेलवे ने पिछले दो वर्षों में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। प्रयागराज और वाराणसी रेल मार्ग पर कई तकनीकी सुधार और विस्तार कार्य पूरे किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या और पुरी जैसे बड़े आयोजनों के अनुभव से सीखे गए पाठों का उपयोग महाकुंभ की तैयारियों में किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story