कानपुर को मिला बड़ा तोहफा: आज से हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी फ्लाइट, 2.10 घंटे में पूरा होगा सफर

Indigo Airlines Special flight from Indore to Prayagraj, know how to book, how much will fare cost
X
महाकुंभ जाने वालों को बड़ी राहत: इंदौर से प्रयागराज के लिए विशेष उड़ान; जानिए कैसे होगी बुकिंग, कितना लगेगा किराया
उत्तरप्रदेश के कानपुर को बड़ा तोहफा मिला है। शुक्रवार(27 सितंबर) से कानपुर से हैदराबाद की फ्लाइट उड़ान भरेगी। इंडिगो एयरलाइंस के 186 सीटर विमान से 2 घंटे 10 मिनट में यात्रियों का सफर पूरा होगा।

Kanpur to Hyderabad Flight: कानपुर को बड़ा तोहफा मिला है। शुक्रवार(27 सितंबर) से कानपुर से हैदराबाद की फ्लाइट उड़ान भरेगी। इंडिगो एयरलाइंस का 186 सीटर विमान कानपुर से सुबह 11.30 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1.40 बजे हैदराबाद पहुंचेगा। 2 घंटे 10 मिनट में यात्रियों का सफर पूरा होगा। अभी लोगों को हैदराबाद जाने के लिए लखनऊ या दिल्ली का सफर तय करना पड़ता है। फ्लाइट नहीं होने के कारण लोग 30-30 घंटे ट्रेन में बैठकर हैदराबाद का सफर करते हैं। अब कानपुर से फ्लाइट की सुविधा शुरू होने से लोगों के 28 घंटे बचेंगे।

83 यात्रियों ने बुक कराया टिकट
जानकारी के मुताबिक, कानपुर से हैदराबाद जाने वाले 83 यात्रियों ने अपना टिकट बुक कराया है। कानपुर से अभी तक दिल्ली, मुंबई और सप्ताह में तीन दिन बेंगलुरु की फ्लाइट उड़ान भरती है। हैदराबाद तक फ्लाइट का किराया 5900 रुपए रखा गया है।हैदराबाद जाने के लिए कानपुर के लोगों को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ जाना पड़ता था, लेकिन अब लोगों को काफी राहत मिलेगी।

हफ्ते में चार दिन उड़ान भरेगा विमान
कानपुर से हैदराबाद के लिए सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को फ्लाइट उड़ान भरेगी। फ्लाइट सुबह 8.40 बजे हैदराबाद से चलेगी और सुबह 11 बजे कानपुर के रनवे पर लैंड करेगी। फ्लाइट कानपुर में 30 मिनट रुकेगी और फिर यहां से सुबह 11.30 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1.40 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story