viral video: बारात में नाच रही घोड़ी ने बच्चे को मारी लात; मौत के बाद मची चीख-पुकार; देखिए दर्दनाक वीडियो

kanpur viral video
X
kanpur viral video
उत्तर प्रदेश के कानपुर में दर्दनाक घटना हो गई। बारात में नाच रही घोड़ी ने 6 साल के बच्चे को लात मार दी। सिर पर गंभीर चोट लगने से बच्चे की मौत हो गई। देखिए वीडियो..।

kanpur viral video: उत्तर प्रदेश के कानपुर में दर्दनाक घटना हो गई। बारात में नाच रही घोड़ी ने 6 साल के बच्चे को लात मार दी। बच्चा सीढ़ी से टकराया। सिर पर चोट लगने से घायल हो गया। घरवाले बच्चे को अस्पताल लेकरा पहुंचे। डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। 2 दिन पुरानी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंगलवार (28 जनवरी) को बच्चे का अंतिम संस्कार होगा। दुखद घटना हनुमंत विहार ठाकुर चौराहा की है।

जानिए कैसे हुई घटना
हनुमंत विहार ठाकुर चौराहा निवासी बाजपेई परिवार में रविवार को शादी थी। बारात निकलने से पहले दूल्हा घर के पास बने मंदिर में दर्शन करने गया था। मंदिर के बाहर घोड़ी संकरी गली में बैंड-बाजे पर नाच रही थी। घोड़ी के पीछे से सुरेश चंद्र गुप्ता का 6 साल का बेटा कृष्णा गुजर रहा था। नाचते समय घोड़ी ने पीछे से गुजर रहे कृष्णा को लात मार दी। कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गया। मोहल्ले और परिवार के लोग बच्चे को निजी अस्पताल पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: बागपत में बड़ा हादसा: निर्वाण महोत्सव में 65 फीट ऊंचा मंच टूटते ही अफरा-तफरी, 5 की मौत; 50 से अधिक श्रद्धालु घायल

CCTV वीडियो वायरल
डॉक्टर ने हालत गंभीर होने के चलते सर्वोदय नगर रीजेंसी रेफर किया कर दिया। सोमवार दोपहर को बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर हनुमंत विहार थाना पुलिस पहुंची। जांच के दौरान CCTV फुटेज खंगालने तो पूरा घटनाक्रम सामने आया। बच्चे के पिता सुरेश चंद्र ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इनकार कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्चे की मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story