Heart Attack: बारात से पहले उठी अर्थी, शादी के दिन दूल्हे ने किया जमकर डांस, भात कार्यक्रम में बैठते ही मौत

Hathras News: शादी के दिन नाचते-नाचते दूल्हे की मौत।
X
Hathras News: शादी के दिन नाचते-नाचते दूल्हे की मौत।
Heart Attack: UP के हाथरस में दुखद घटना हो गई। सोमवार (18 नवंबर) को शादी की रस्म के समय दूल्हे ने जमकर डांस किया। नाचने के बाद जमीन पर गिरा और मौत हो गई।

Heart Attack: हाथरस में दुखद घटना हो गई। सोमवार (18 नवंबर) को शादी की रस्म के दौरान दूल्हे ने घरवालों के साथ डांस किया। थकने के बाद युवक भात कार्यक्रम में जाकर बैठ गया। कुछ देर बाद अचानक बेहोश होकर गिर गया। परिजन युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। दूल्हे की मौत के बाद मां बेहोश हो गई। घर में चीख-पुकार मच गई। घर में बारात से पहले अर्थी उठते देख गांव वालों की आखें नम हो गईं।

जमीन पर गिरा, फिर नहीं उठा
भोजपुर गांव निवासी शिवम (22) की शादी आगरा की रहने वाली लड़की से होनी थी। सोमवार को आगरा के टेढ़ी बगिया में बारात जानी थी। सुबह दूल्हे के घर में सभी लोग डांस कर रहे थे। शिवम ने भी डांस किया। इसके बाद भात का कार्यक्रम हुआ। भात कार्यक्रम के दौरान शिवम बेहोश होकर गिर पड़ा। घर वाले तुरंत उसे हाथरस जिला अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें: Heart Attack: Exercise करने के बाद जिम से घर पहुंचे दरोगा, दूध पीते ही सीने में उठा दर्द, अस्पताल में मौत

तीन भाइयों में सबसे बड़ा था शिवम
शिवम (22) एक प्राइवेट स्कूल में कंप्यूटर टीचर था। शिवम के पिता साहब सिंह की 14 साल पहले मौत हो चुकी है। मां द्रोपा देवी हाउस वाइफ हैं। शिवम तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। छोटे भाई रचित (18) और सूरज (12) अभी पढ़ाई कर रहे हैं। शिवम ही परिवार में कमाने वाला था। परिजनों ने बताया कि शिवम को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story