Logo
election banner
UP Weather Update: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव का असर रविवार को भी देखा जा रहा है। सुबह से ही लखनऊ समेत कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं। इसके साथ ही कहीं-कहीं बारिश भी देखने को मिली। हालांकि मौसम विभाग ने एक दिन पूर्व ही गरज-चमक के साथ ही बादल छाए रहने का अलर्ट जारी किया था।

UP Weather Update: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव का असर रविवार को भी देखा जा रहा है। सुबह से ही लखनऊ समेत कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं। इसके साथ ही कहीं-कहीं बारिश भी देखने को मिली। हालांकि मौसम विभाग ने एक दिन पूर्व ही गरज-चमक के साथ ही बादल छाए रहने का अलर्ट जारी किया था।

बदलते मौसम का असर तापमान में भी देखने को मिल रहा है। बादल और बारिश के कारण कई इलाकों में सर्दी भी बढ़ी है। इसके साथ ही रविवार को 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी कुछ इलाकों में चली हैं। तेज हवा और बिजली गिरने का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

इन इलाकों में हुई बारिश
राजधानी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक शनिवार को झांसी, बरेली, उरई, हमीरपुर, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मेरठ, नजीबाबाद, मुरादाबाद, आगरा, सुल्तानपुर, बहराइच, फतेहपुर, फुरसतगंज, फतेहगढ़ में बारिश दर्ज की गई है। उरई में 16 मिमी तक पानी बरसा। जो प्रदेश में सबसे अधिक है।

50 किमी. की स्पीड से चलीं हवाएं
मेरठ, बागपत और झांसी के आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। इस दौरान प्रदेश में 50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलीं और दिन में बादल छाए रहे। जिसके कारण रात के पारे में वृद्धि हुई है। प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तीन से चार डिग्री तक तापमान में गिरावट अधिकतम दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार रविवार को भी 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही ओलावृष्टि, बारिश, गरज चमक और बिजली गिरने के आसार हैं।

इन जिलों में रविवार को बिजली गिरने का अलर्ट
यूपी के कई जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें गोंडा, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, श्रावस्ती, बहराइच, हरदई, अमेठी, सुल्तानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, अंबेडकरनगर, जौनपुर, देवरिया, बस्ती, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, शामली, मुजफ्फरनगर, सिद्धार्थनगर, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, संभल, प्रयागराज, संत रविदासनगर, मिर्जापुर, चंदौली, प्रतापगढ़, सोनभद्र, वाराणसी सहित इसके आसपास के कई इलाकों में तेज हवा, बिजली गिरने को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है।

5379487