यूपी में IT की बड़ी कार्रवाई: गोरखपुर-लखनऊ के बड़े व्यवसायियों के कई ठिकानों पर छापा; जानें पूरा मामला

IT raid Lucknow-Gorakhpur
X
IT raid Lucknow-Gorakhpur
उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर है। आयकर विभाग ने गोरखपुर और लखनऊ में दबिश दी है। IT ने आर्बिट ग्रुप डायरेक्टरों समेत कई बड़े व्यवसायियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है।

IT raid Lucknow-Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर सहित कई जिलों में आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम ने दबिश दी है। IT ने गुरुवार (9 जनवरी) को रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े आर्बिट ग्रुप पर छापेमार कार्रवाई की है। IT टीम आर्बिट ग्रुप के डायरेक्टरों समेत कई बड़े व्यवसायियों के ठिकानों पर सर्चिंग कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस ग्रुप पर बड़े टैक्स चोरी के मामले में IT की टीम जांच-पड़ताल करने आई है। TI की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

इनके ठिकानों पर आईटी की टीम कर रही जांच
लखनऊ, प्रयागराज और दिल्ली से आयकर विभाग की टीम गुरुवार को गाेरखपुर पहुंची। टीम ने सुबह 9.30 बजे सिविल हरिओम नगर सिविल लाइंस स्थित आर्बिट ग्रुप के डायरेक्टरों के निवास पर दबिश दी। IT के अफसर आर्बिट ग्रुप के डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल, आनंद मिश्रा और रामगढ़ताल स्थित फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के मालिक आलोक अग्रवाल के यहां जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

सहयोगियों और मददगारों के ठिकानों पर भी छापेमारी
आयकर की टीम इसके अलावा आलोक के पार्टनर अक्षय आनंद, होटल रॉयल रेजीडेंसी के निदेशक रक्क्ष ढींगरा के घर, होटल और फॉरेस्ट क्लब सहित अन्य ठिकानों पर जांच कर रही है। इन लोगों से जुड़े अन्य सहयोगियों और मददगारों के ठिकानों पर भी छापेमारी की खबर है। सूत्रों के मुताबिक, टीम ने छापेमारी के दौरान सभी के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है। गोरखपुर के अलावा लखनऊ स्थित आवास समेत कई जिलों में आर्बिट ग्रुप के ठिकानों पर रेड जारी है।

कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा कारोबार
जानकारी के मुताबिक, आर्बिट ग्रुप का काम ऑटोमोबाइल के साथ रियल इस्टेट में पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है। समूह ने गोरखपुर में दो दर्जन से अधिक कमर्शियल बिल्डिंग और कांप्लेक्स बनवाए हैं। समूह के पास आर्बिट नाम से ही मारूति गाड़यों का शो रूम भी है। कारोबारी के घर पर आइटी की रेड जारी है। गेट पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story