UP: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के करीबी शाहिद लारी के घर पर चला बुलडोजर, जानें क्यों हुई कार्रवाई

Shahid Lari house Bulldozer action in Mau: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। गुरुवार शाम मऊ में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के करीबी शाहिद लारी के आवास पर बुलडोजर चलवा दिया। लारी के खिलाफ मऊ जिले में कई प्रकरण दर्ज हैं। यूपी सरकार के आदेश पिछले दिनों लखनऊ में मुख्तार अंसारी के करीबी के अस्पताल में भी बुल्डोजर चलवाया गया था। इस दौरान भारी पुलिसबल मौजूद रहा। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो।
#WATCH मऊ, उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के करीबी शाहिद लारी के आवास पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। pic.twitter.com/3urJiyPBdA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2024 दरअसल, गैंगस्टर मुख्तार अंसारी और उसके करीबी इन दिनों योगी सरकार के निशाने पर हैं। सरकार ऐसे लोगों की संपत्तियों की जांच पड़ताल करा रही है, जो लोग यूपी में अपराध को बढ़ावा देने में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर मदद करते रहे हैं। पिछले कुछ दिनों के अंदर लारी सिराज सहित कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
दिसंबर में बिल्डर के खिलाफ हुई थी कार्रवाई
गत माह लखनऊ विकास प्राधिकरण ( LDA) ने अंसारी के करीबी एक बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की थी। मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर का लखनऊ स्थित न्यू एफआई हॉस्पिटल भी सील कर दिया गया था। साथ ही एफआई टावर की पार्किंग को खाली कराते हुए। उसके दो दो फ्लोर बनीं 24 दुकानें अवैध घोषित कर उन्हें खाली कराने का आदेश दिया था। दुकानों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जानी है। बिल्डर शोएब इकबाल, मोनिस इकबाल, सिराज अहमद और माइकल के खिलाफ कैसरबाग थाने में एफआईआर दर्ज है।
