Crime News: कानपुर में प्रापर्टी विवाद में युवक-युवती पर चढ़ाई कार, दोनों का टूटा पैर, आरोपी फरार

Crime News
X
Crime News
Crime News: कानपुर में एक युवती और उसके साथी पर कार चढ़ाकर मारने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक पिता-पुत्र रुपए के विवाद में मारपीट भी की। जिसमें दोनों के पैर टूट गए हैं। पुलिस ने गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया है। 

Crime News UP: कानपुर में एक युवती और उसके साथी पर कार चढ़ाकर मारने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक पिता-पुत्र रुपए के विवाद में मारपीट भी की। जिसमें दोनों के पैर टूट गए हैं। पुलिस ने गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह मामला कानपुर के पनकी का है। जहां रुपए के विवाद में युवक-युवती पर कार चढ़ाकर मारने की कोशिश की गई। युवती ने आरोपियों पर छेड़खानी का भी आरोप लगाया है। जिसकी पुलिस जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को हैलट हास्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है।

पिता-पुत्र ने मिलकर की वारदात
पनकी के रहने वाले एक युवक ने बताया अंकित त्रिपाठी व उसके पिता नंद किशोर त्रिपाठी ने एक साल पहले ढाई लाख रुपए लिए थे। यह राशि कॉलोनी दिलाने के नाम पर ली गई थी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी कॉलोनी नहीं मिली। जबकि अंकित और उसके पिता नंद किशोर हमेशा कॉलोनी देकर झांसा देते रहे। इन पर आरोप है कि रुपए वापसी का दबाव बनाने पर गुरुवार की रात पिता पुत्र दोनों उनके घर आए और हिसाब करने को कहा। आरोपियों ने युवती और उसके मित्र हेमंत को अपनी कार से इस्पात नगर स्थित अपने कार्यालय ले गए और वहां पर मारपीट की।

युवती ने छेड़खानी का लगाया आरोप
युवती का आरोप है कि आरोपी पिता-पुत्र और उनके साथ के लोगों ने पहले मारपीट की और उसके साथ ही छेड़खानी भी की। उसके बाद पीड़ित युवक युवती दोनों को दबंगों ने जबरन कार में बैठाकर भौती चौराहा के पास धक्का देकर उतार दिया। इसके बाद कार सवार दबंगों ने दोनों के ऊपर कार चढ़ा दी। जिसमें दोनों के पैर टूट गए हैं। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हैलट में भर्ती कराया।

शनिवार रात में दर्ज हुई FIR
थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह के मुताबिक जांच के बाद शनिवार रात को मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जबकि पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के रसूख के चलते मामले में कोई खास एक्शन नहीं लिया है बल्कि पीड़ित परिवार से ही पूछताछ कर जांच शुरू कर दी। हालांकि पनकी थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story