UP Car Accident: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर खंभे से टकराई कार, 3 दोस्तों की मौत

Car Accident in Noida
X
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे में पोल से टकराई कार।
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह 7 बजे टियागो कार एडवरटाइजिंग पोल से टकरा गई। हादसे में कार सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई। दो सगे भाई थे।

UP Car Accident: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सेक्टर 126 थाना इलाके में मयूर चौराहे के पास एक टियागो कार सड़क किनारे लगे एडवरटाइजिंग पोल से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन युवक जख्मी हो गए। गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीनों की मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह साढ़े 7 बजे की है।

पुलिस ने दो मृतकों की पहचान ईशान और आर्यन पुत्र सुनील कश्यप के रूप में की है। यह लोग निवासी नोएडा एक्सटेंशन पाम ओलंपिया में रहते थे। मृतकों के पिता नोएडा प्राधिकरण में संविदा इंजीनियर हैं। तीसरे युवक की पहचान कराने की कोशिश जारी है।


नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया, हादसा सोमवार सुबह का है। इसमें तीन युवक घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। दो की पहचान कर ली गई है, तीसरे की पहचान जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story