प्रेम प्रसंग पर विवाद: बिहार के नेता की यूपी के सपा नेता को धमकी, कहा-भतीजी को रेत-रेतकर काटूंगा, FIR दर्ज

Threat to UP SP Leader, Bihar leader Anand Rajs threat to UP SP leader Varun Mishra over nephews love affair
X
 कानपुर के सपा नेता वरुण मिश्रा को बिहार के नेता आनंद राज ने धमकी दी है।
कानपुर के सपा नेता वरुण मिश्रा को बिहार के एक नेता ने धमकी दी है। मामला उनके भतीजे और बिहार की एक लड़की के प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। जानें क्या है पूरा माजरा।

Threat to UP SP Leader: कानपुर के सपा नेता वरुण मिश्रा को बिहार के नेता आनंद राज ने धमकी दी है। मामला उनके भतीजे और बिहार की एक लड़की के प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। लड़का पुणे में नौकरी करता था और लड़की से शादी की बात कर रहा था। इसी दौरान दोनों अचानक गायब हो गए। इसके बाद आनंद राज ने वरुण मिश्रा को धमकी दी। बिहार के नेता आनंद राज ने धमकी दी है कि वह अपनी भतीजी को रेत-रेतकर काट देंगे। साथ हीपा नेता से पूछा कि क्या वह अपने बेटे को भी काटेंगे। इस धमकी के बाद सपा नेता वरुण मिश्र का परिवार डरा हुआ। वरुण मिश्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यूपी पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

भतीजी को काटूंगा, कोई नहीं रोक सकता
आनंद राज ने फोन पर वरुण मिश्रा से कहा, 'तुम्हारा भतीजा मेरी भतीजी को अपने साथ लेकर भाग गया है। मैं तो अपनी भतीजी को रेत-रेतकर काटूंगा ही क्या तुम भी अपने बेटे को काटोगे।" बिहार में हर दिन 11 ऑनर किलिंग होती हैं और यह 12वीं ऑनर कीलिंग। धमकी मिलने के बाद सपा नेता परेशान हैं। वरुण मिश्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर अपने भतीजे की जान बचाने की गुहार लगाई है।

वरुण मिश्रा का भतीजा हुआ लापता
सपा नेता के भतीजे ने 12 जनवरी को फोन कर बताया कि वह कानपुर आ रहा है। इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। लड़के ने पहले अपनी मां को बताया था कि बिहार की लड़की उस पर शादी का दबाव बना रही है। उसने लड़की को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद से ही वरुण मिश्रा का भतीजा लापता है। साथ ही लड़की का भी कोई अता-पता नहीं चल रहा है।

नजीराबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई
सपा नेता वरुण मिश्रा ने नजीराबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाने के इंचार्ज अमन सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पुलिस लड़के और लड़की का पता लगाने की कोशिश कर रही है। साथ ही धमकी देने वाले आनंद राज के कॉल की भी जांच हो रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी। पुलिस के मुताबिक, दोनों परिवारों को बातचीत के जरिए सुलह की कोशिश की जाएगी। फिलहाल, सपा नेता ने सुरक्षा की मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story