गंगा स्नान के दौरान 6 लोग डूबे: भदोही में हादसे के बाद हाहाकार, एक-दूसरे को बचाने में गई परिवार के तीन सदस्यों की जान 

Two Children Drowned
X
दो मासूमों की तालाब में डूबने से मौत
Bhadohi Accident News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार को साढ़े 11 बजे इटहरा गंगेश्वर नाथ पश्चिम वाहिनी गंगा घाट में नहाते समय परिवार के छह सदस्य डूब गए। एक युवक ने साहस दिखाते हुए तीन को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन तीन लापता है।

Bhadohi Accident News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। कोइरौना थाना क्षेत्र के इटहरा गंगेश्वर नाथ पश्चिम वाहिनी गंगा घाट में एक ही कुनबे के छह लोग डूब गए। इनमें से तीन को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन विनय सिंह (38), उनका 13 वर्षीय बेटा शिवा और 12 वर्षीय भतीजा किशन सिंह लापता है।

गंगा नदी में शनिवार दोपहर साढ़े 11 बजे हुए इस हादसे से क्षेत्र में हाहाकार मच गया। बड़ी संख्या में लोग गंगा घाट पर पहुंचे और जाल डालकर लापता लोगों को खोजने में जुट गए। घटना के वक्त नीरज विश्वकर्मा ने साहस दिखाते हुए विकास उर्फ राजू सिंह (35), शक्ति सिंह (14) और देवा सिंह (12) को बचा लिया, लेकिन तब अन्य लोग बहते बहते काफी दूर चले गए।

यह है मामला

  • इटहरा निवासी शेषमणि सिंह के बेटे विनय सिंह (38) और विकास सिंह (36) परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गंगा स्नान के लिए गए थे। इस दौरान सभी लोग तैराकी करने लगे। तभी शेषमणि के पौत्र शिवा और किशन डूबने लगे। जिन्हें बचाने के लिए अन्य लोग आगे बढ़े, लेकिन असफल रहे। एक-एक सभी लोग डूबने लगे।
  • परिवार के छह सदस्यों को डूबता देख नीरज विश्वकर्मा ने हिम्मत दिखाई और एक-एक कर तीन लोगों को बाहर निकाल लाया। लेकिन विनय सिंह, शिवा सिंह और किशन सिंह को बचा पाने में वह असफल रहा।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story