उत्तर प्रदेश: प्रेमी के साथ भागी पत्नी तो युवक ने उठाया खौफनाक कदम, 2 बेटियों की हत्या के बाद किया सुसाइड

Shahjahanpur Murder
X
Shahjahanpur Murder
उत्तर प्रदेश के भदोही में रविवार (24 नवंबर) की रात पिता ने दूध में जहर देकर दो जुड़वा बेटियों की हत्या कर दी। दोनों को मारने के बाद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

Bhadohi Crime News: उत्तर प्रदेश के भदोही में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पत्नी प्रेमी के साथ भागी गई। परेशान पति ने रविवार (24 नवंबर) रात को खौफनाक कदम उठाया। शख्स ने 14 माह की दो जुड़वा बच्चियों को दूध में जहर देकर मार दिया। दोनों की हत्या के बाद आम के पेड़ से फांसी लगाकर खुद की भी जान ले ली। सोमवार (25 नवंबर) को तीनों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना औराई कोतवाली क्षेत्र के बेजवां पाही उगापुर की है।

जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बेजवां पाही उगापुर निवासी ओमप्रकाश (27) ने 21 नवंबर को थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भागी है। इस बात से ओम प्रकाश को सदमा लगा। परेशान रहने लगा। रविवार रात ओम प्रकाश ने 14 माह की अपनी दो जुड़वा बच्चियों आसी और प्रियांशी को दूध में जहर देकर मार दिया। बेटियों की हत्या करने के बाद ओमप्रकाश ने घर से 500 मीटर दूर जाकर नीम के पेड़ में साड़ी के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी।

इसे भी पढ़ें: हरदोई में भीषण हादसा : बेकाबू बस से भिड़ी बारातियों की जीप, 4 महिलाओं समेत 6 की मौत, 4 लखनऊ रेफर

पुलिस ने लोगों से की पूछताछ
ओमप्रकाश का शव पेड़ पर लटका देखकर सोमवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की तो घर में दोनों बेटियां भी बिस्तर पर मरी पड़ी मिली। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच के बाद ही तस्वीर साफ होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story