बस्ती में भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार की कंटेनर से भिड़ंत; होली मनाने घर जा रहे 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Basti Road Accident
X
Basti Road Accident
उत्तर प्रदेश के बस्ती में भीषण हादसा हो गया। रविवार (9 मार्च) की रात तेज रफ्तार एसयूवी और कंटेनर की टक्कर हो गई। हादसे में बिजनेसमैन समेत 5 लोगों की मौत हो गई।

Basti Road Accident: उत्तर प्रदेश के बस्ती में भीषण हादसा हो गया। गुजरात से होली मनाने 'घर' गोरखपुर जा रहे कार सवार हादसे का शिकार हो गया। रविवार (9 मार्च) की रात तेज रफ्तार एसयूवी और कंटेनर की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। गाड़ी तोड़कर घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने बिजनेसमैन समेत 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। 3 की हालत गंभीर है।

फैब्रिकेशन कंपनी के मालिक खुद चला रहे थे कार
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के तरकुलही जसोपुर गांव निवासी प्रेमचंद्र पासवान की गुजरात के गांधीनगर में फैब्रिकेशन कंपनी है। कंपनी में ज्यादातर कर्मचारी गोरखपुर के ही काम करते थे। होली मनाने के लिए प्रेमचंद्र अपनी कार से 7 कर्मचारियों को लेकर गांधीनगर से गोरखपुर आ रहे थे। प्रेमचंद्र खुद कार चला रहे थे।

एक युवक का सिर कटकर अलग
हाईवे पर अचानक कंटेनर ने लेन बदल दी। डिवाइडर न होने से से सामने से आ रही कार कंटेनर से टकरा गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। एक युवक का सिर कटकर लटक गया। एक का हाथ अलग हो गया। हादसे में प्रेमचंद्र, शकील, बहारन, बिस्वजीत, शिवराज सिंह की मौत हो गई। छागूर यादव, भुआल और अनिरुद्ध घायल हैं।

कार तोड़कर शवों को बाहर निकाला
टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। रॉड से गाड़ी तोड़कर किसी तरह से घायल और शवों को बाहर निकाला। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने क्रेन बुलवाकर वाहनों को सड़क से हटवाया। तब जाकर आवागमन शुरू हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story