बांदा में बड़ी वारदात: मौसेरे भाई ने किया दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर पेट्रोल डालकर बहन को लगाई आग 

Banda Crime News
X
Banda Crime News
बांदा के कोतवाली क्षेत्र में अपनी मां के घर आई महिला से दुष्कर्म की कोशिश और पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश हुई है। रात 9 बजे उसके मौसेरे भाई ने वारदात की है।

Banda Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में युवती से दुष्कर्म और पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश हुई है। पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी युवती का मौसेर भाई है। पीड़िता का वह पिछले 15 दिन से परेशान कर रहा था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

दिल्ली में काम करती है युवती
घटनाक्रम बांदा के कोतवाली क्षेत्र का है। महिला दिल्ली स्थित एक कंपनी में काम करती है। हाल ही में वह बांदा स्थित अपने मायके आई थी। रात 9 बजे नवरात्रि कार्यक्रम देखने गई थी। तभी आरोपी पहुंचा और विवाहिता को दबोच लिया और रेप की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर उसने पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

पीड़िता की हालत गंभीर
पीड़िता के चीख पुकार सुन आस-पड़ोस के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचित कर पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी एक बोतल में पेट्रोल लेकर पीड़िता के पास पहुंचा था।

आरोपी बबेरू का रहने वाला
पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवती का सगा मौसेरा भाई है। वह बबेरू थाना क्षेत्र में रहता है। युवती को फोन पर पिछले 15 दिन से परेशान कर रहा था। वह दिल्ली स्थित महिला कंपनी में में भी पहुंच गया था। आरोपी से तंग आकर पीड़िता अपने मायके लौट आई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story