आजमगढ़ में बवाल: थाने में युवक की मौत से फूटा आक्रोश; हंगामा, चक्काजाम और पत्थरबाजी; पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

Azamgarh protest
X
Azamgarh protest
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बवाल मच गया। तरवां थाने में सोमवार (31 मार्च) को युवक की मौत के बाद लोगों ने बवंडर काट दिया। हंगामा और चक्काजाम के बाद पत्थरबाजी की। पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा।

Azamgarh protest: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बवाल मच गया। तरवां थाने में सोमवार (31 मार्च) को युवक का शव मिलने के बाद लोगों ने बवंडर काट दिया। पुलिस पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की। पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा। मामले में SSP ने तरवां थाना प्रभारी कमलेश पटेल, एक दरोगा और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। बवाल और प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल बुलाया गया है।

जानिए पूरा मामला
तरवा थाने के उमरी पट्टी निवासी सनी कुमार (28) के खिलाफ एक लड़की पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप था। लड़की के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि 28 मार्च को लड़की रास्ते से गुजर रही थी। सनी कुमार ने मोबाइल पर तेज आवाज में अश्लील गाने बजाए थे। गलत इशारे भी किए।

पैजामे के नाड़े से लटका मिला सनी
परिजनों की शिकायत के बाद तरवां थाना पुलिस ने रविवार को सनी को हिरासत में लिया था। सोमवार सुबह सनी कुमार का शव थाने में बाथरूम में मिला। पैजामे के नाड़े से फंदा लगा था। बाथरूम का दरवाजा बाहर से खुला था। सुबह गार्ड बाथरूम पहुंचा तो शव देखकर दंग रह गया। गार्ड ने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। सूचना पर अधिकारी पहुंचे। सनी का शव सीधा पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया।

पुलिस पर हत्या का आरोप
सनी की मौत का पता चलते ही परिजन और लोगों ने आपा खो दिया। बड़ी संख्या में लोग तरवां थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे। परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने युवक को मारकर लटका दिया है। पुलिस पर हत्या का आरोप लगाकर लोगों ने प्रदर्शन किया। आजमगढ़-चिरैयाकोट और वाराणसी रोड को प्रदर्शन करने वालों ने जाम कर दिया। सड़क पर खंभे रख दिए थे। पुलिस ने लोगों को भगाया। इसके बाद खंभे हटाकर रोड को चालू कराया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story