'माफी नहीं मांगी तो सीने में गोली मारूंगा': सपा सांसद रामजीलाल सुमन को धमकी, अलीगढ़ में करणी सेना के नेता ने जारी किया Video

Karni Sena on Ramji Lal Suman
X
'माफी नहीं मांगी तो सीने में गोली मारूंगा': सपा सांसद रामजीलाल सुमन को धमकी, अलीगढ़ में करणी सेना के नेता ने जारी किया वीडियो।
Ramji Lal Suman Controversy: अलीगढ़ में करणी सेना के मोहन चौहान ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन को गोली मारने की धमकी दी है। ऐसा करने वाले को 25 लाख इनाम देने का भी ऐलान किया है।

Ramji Lal Suman Controversy: उत्तर प्रदेश में राणा सांगा पर बयानबाजी से शुरू हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अलीगढ़ में करणी सेना के नेता मोहन चौहान ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन को गोली मारने की धमकी दी है। कहा, वह माफी मांग लें अन्यथा सीधे सीने में गोली मारूंगा।

25 लाख ईनाम का ऐलान
मोहन चौहान ने वीडियो जारी कर यह भी कहा, राणा सांगा को अपमानित करने वाले सपा सांसद सुमन को कोई व्यक्ति गोली मारता है तो मेरा संगठन (करणी सेना) उसे 25 लाख रुपए इनाम देगी। करणी सेना ने मोहन चौहान का संगठन सदस्य होने से इनकार किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, यह उनका व्यक्तिगत मामला है। संगठन से कोई लेना देना नहीं है।

राज्यसभा में दिए बयान से आक्रोश
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था। राज्यसभा में उन्होंने कहा था कि बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लेकर आया था। इस दौरान उन्होंने राणा सांगा को गद्दार भी बताया था।

आगरा स्थित निवास पर हमला
सांसद रामजी लाल सुमन के इस बयान का देशभर में आक्रोश है। करणी सेना ने 26 मार्च को आगरा स्थित उनके घर पर हमला किया था। इस दौरान घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की थी। जिसके बाद सांसद सुमन ने उपराष्ट्रपित से सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story