उत्तरप्रदेश में बड़ा फेरबदल: 10 IPS अफसरों के तबादले, 6 जिलों के एसपी बदले, जानें किसे, कहां की सौंपी कमान

X
UP IPS Transfer: उत्तरप्रदेश की 'योगी सरकार' ने शनिवार को बड़ा बदलाव किया है। 10 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। एटा, शामली, बिजनौर, जालौन, हरदोई और गाजीपुर के एसपी बदल दिए हैं।
UP IPS Transfer: यूपी की 'योगी सरकार' ने शनिवार को बड़ा फेरबदल किया है। 10 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। एटा, शामली, बिजनौर, जालौन, हरदोई और गाजीपुर के कप्तान बदल दिए गए हैं। श्याम नारायण सिंह को एटा का नया एसपी बनाया है। अभिषेक को बिजनौर, नीरज कुमार जादौन को हरदोई का SP बनाया है। ईराज राजा को गाजीपुर की जिम्मेदारी सौंपी है। राम सेवक गौतम शामली और डॉ. दुर्गेंश कुमार को जालौन का एसपी बनाया है।
जानें, किस अफसर को कहां से कहां भेजा

