संभल में प्रशासन ने खोजा प्राचीन मंदिर: 46 साल से कमरे में बंद थे शिवलिंग, नंदी और बजरंगबली; ऐसे खुला राज 

Sambhal Shiva temple
X
Sambhal Shiva temple
उत्तर प्रदेश के संभल में शनिवार (14 दिसंबर) को प्रचीन शिव मंदिर मिला है। जामा मस्जिद क्षेत्र में यह मंदिर 46 साल से बंद पड़ा था। इस बनवाने वाले हिंदू परिवार 1976 के दंगे के बाद मकान बेचकर चले गए थे।  

​​Sambhal Shiva temple: उत्तर प्रदेश के संभल में भगवान शिव का प्रचीन मंदिर मिला है। पुलिस और प्रशासन की टीम शनिवार सुबह शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में कार्रवाई करने पहुंची थीं, तभी उनकी नजर 46 साल से बंद शिव मंदिर पड़ी। दरवाजा खुलवाकर अंदर पहुंचे तो वहां हनुमान, शिवलिंग, नंदी और कार्तिकेय की मूर्तियां मिलीं।

1976 के दंगे के बाद हुआ पलायन
संभल के महमूद खा सराय इलाके में इस मंदिर को हिंदू परिवार ने बनवाया था, लेकिन 1976 के दंगे के बाद परिवार यहां से पलायन कर गया और मंदिर पर मुस्लिम परिवारों ने कब्जा कर लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर के पास कुंआ और पीपल का पेड़ था। लोगों ने इस कुएं को पाट दिया था। प्रशासन ने मंदिर खुलवाने के बाद इसकी खुदाई शुरू कराई है।

DM ने कराई मंदिर की साफ-सफाई
डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई की निगरानी में मंदिर की साफ-सफाई कराई जा रही है। प्रशासन की टीमें मकान के मालिकाना हक की जांच कर रही हैं। वहां मौजूद कुंए की खुदाई भी शुरू कराई गई है।

यह भी पढ़ें: जामा मस्जिद विवाद : अफवाह और जिद...जाने संभल में कैसे भड़की थी हिंसा

300 से अधिक मकानों में बिजली चोरी
संभल में शाही जामा मस्जिद मामले में हिंसा के बाद से क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई जा रही है। बिजली चोरी रोकने भी कार्रवाई शुरू की गई है। अब तक 300 से अधिक मकानों में बिजली चोरी पकड़ी गई। कुछ मस्जिदें में भी बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story