जयपुर: Satta King की शाही शादी में हंगामा, फेरों से पहले मंडप छोड़ भागा दूल्हा!

satta king news
X
Satta King सौरभ आहूजा की जयपुर में शाही शादी मंडप में हंगामे में बदली, फेरों से पहले ईडी के डर से दूल्हा फरार, 3 आरोपी गिरफ्तार।

Satta King Jaipur Wedding: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सट्टा किंग (Satta King) सौरभ आहूजा की शाही शादी उस समय हाई-वोल्टेज ड्रामा में बदल गई जब वह फेरों से ठीक पहले मंडप से भाग निकला। मामला महादेव सट्टा एप घोटाले से जुड़ा है, जिसमें सौरभ एक वांछित आरोपी है। यह घटना फाइव स्टार होटल फेयरमाउंट में हुई, जहां ईडी ने रेड डालकर तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों के अनुसार, ईडी को पहले से भनक थी कि जयपुर में सट्टा किंग सौरभ आहूजा की शादी होने वाली है। जैसे ही फेरों की रस्म शुरू होने वाली थी, ईडी की टीम होटल पहुंच गई। लेकिन सौरभ को इसकी भनक लग गई और वह मंडप से ही गायब हो गया।

ईडी ने पकड़े 3 आरोपी, दुल्हन से भी हुई पूछताछ

इस हाई-प्रोफाइल शादी में मौजूद दुल्हन और मेहमान स्तब्ध रह गए। ईडी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शादी में मौजूद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक प्रमुख आरोपी प्रणवेंद्र भी शामिल है। दुल्हन और दोनों परिवारों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है।

महादेव सट्टा एप से जुड़ी दुबई शादी में भी था शामिल

बताया जा रहा है कि सट्टा किंग सौरभ पहले भी महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े मामलों में सक्रिय रहा है और दुबई में एक शादी के लिए प्राइवेट जेट बुकिंग जैसे काम कर चुका है। यही वजह है कि वह जांच एजेंसियों के रडार पर है। हालांकि, एक बार फिर वह एजेंसियों को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story