Mausam: राजस्थान में कैसा रहेगा 20 जनवरी का मौसम ?, जानें पूर्वानुमान

Aaj Ka Mausam:
X
राजस्थान मौसम का हाल।
Mausam: राजस्थान में सोमवार, 20 जनवरी 2025 को मौसम कैसा रहेगा इसको लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है। यहां जानें मौसम का पूर्वानुमान।

Mausam: राजस्थान में रविवार को मौसम शुष्क रहा लेकिन इस दौरान कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। सोमवार, 20 जनवरी 2025 को मौसम कैसा रहेगा इसको लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है। यहां जानें मौसम का पूर्वानुमान।

मौसम विभाग के अनुसार 20 जनवरी को बारिश, कोहरे या ओले को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। यानी मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का मौसम साफ रहेगा लेकिन पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में 21-22 जनवरी को बारिश की संभावना

3 जिलों में कोहरा छाए रहने की संभावना
सोमवार को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट रहेगा। यानी कि यहां घना कोहरा छाया रहने की संभावना है। हालांकि ज्यादातर जिलों में धूप निकलेगी। राजधानी जयपुर का मौसम यथावत रहेगा।

21-22 जनवरी से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार 21-22 जनवरी 2025 को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से एक बार फिर प्रदेश के मौसम का मिजाज बदल सकता है, जिसकी वजह से मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। बारिश की वजह से प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है। इस दौरान शीतलहर भी चल सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story