मौसम: राजस्थान में फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में 21-22 जनवरी को बारिश की संभावना

Rajasthan today 8th February 2025 Weather updates
X
Rajasthan Weather: राजस्थान में कैसा रहेगा 8 फरवरी का मौसम?
Rajasthan Weather: मौसम विभाग ने 21 और 22 जनवरी को नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना जताई है।

Rajasthan Weather: राजस्थान में एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। कुछ इलाकों में तो मावठ का दौर भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 4 दिनों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने 21 और 22 जनवरी को नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना जताई है। शुक्रवार को भी प्रदेश का मौसम ठंडा रहने वाला है, कई इलाकों में तापमान में भी गिरावट शुरू हो गई है। जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है। कुछ इलाकों में कोहरा भी देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: जेडीए की तीसरी आवासीय योजना लॉन्च, जल्दी करें आवेदन; जानें कब निकलेगी लॉटरी

कोहरे का रहेगा असर
शुक्रवार के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि जयपुर समेत कोटा, भरतपुर और बीकानेर के संभाग में घना कोहरा पड़ेगा, जिसकी वजह से दिन में सर्दी बढ़ जाएगी। साथ ही आने वाले 2-3 दिनों में और घना कोहरा बढ़ने की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के कई जिलों में 8वीं तक के स्कूली बच्चों की छुट्टी, कुछ स्कूलों में 4 दिनों तक लगातार रहेगा अवकाश

उत्तरी भागों में रहेगा पश्चिमी विक्षोभ असर
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने का असर उत्तरी भागों में दिखेगा। जिसमें प्रदेश के दौसा, सिरोही, अजमेर और टोंक जिलों में बारिश की संभावना है। बारिश की वजह से इन जिलों के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story