उदयपुर में भीषण हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने रॉन्ग साइड से आ रही कार को मारी टक्कर, 5 की मौके पर मौत

Udaipur Road Accident: तेज रफ्तार डंपर की कार से टक्कर, 5 की मौत।
X
Udaipur Road Accident: तेज रफ्तार डंपर की कार से टक्कर, 5 की मौत।
 राजस्थान के उदयपुर में भीषण हादसा हो गया। गुरुवार (21 नवंबर) की रात तेज रफ्तार डंपर ने रॉन्ग साइड से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई।

Udaipur Road Accident: राजस्थान के उदयपुर में भीषण हादसा हो गया। गुरुवार (21 नवंबर) की रात तेज रफ्तार डंपर ने रॉन्ग साइड से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। आमने-सामने की टक्कर में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चिपक गया। कार में सवार सभी पांचों युवकों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। लोगों की मदद से शवों को बाहर निकालकर एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। एक्सीडेंट सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में हुआ। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है।

हादसे में इनकी हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात 1 बजे कार अंबेरी से रॉन्ग साइड में देबारी की तरफ जा रही थी। स्कोडा शोरूम से आगे अचानक सामने से डंपर आ गया। ढलान की वजह से डंपर की रफ्तार तेज थी। डंपर ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार देलवाड़ा राजसमंद निवासी हिम्मत खटीक (32), बेदला के पंकज नगारची (24), खारोल कॉलोनी के गोपाल नगारची (27), सीसारमा निवासी गौरव जीनगर (23) और एक अन्य की मौके पर मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: पाली में भीषण हादसा: हाईवे पर दौड़ रहे तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, ड्राइवर सहित 3 की मौत

पुलिस परिजनों से कर रही पूछताछ
हादसे की सूचना पर सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से शवों को एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पहुंचाया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी है। पुलिस का कहना है कि युवक कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। परिजनों से पूछताछ के बाद ही ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story