झुंझुनूं में रिटायर्ड सूबेदार ने खुद को किया आग के हवाले: आत्महत्या से पहले गाड़ी और घर को भी फूंका

Rajasthan News: झुंझुनूं में एक रिटायर्ड सूबेदार ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। यह मामला बुधवार की रात झुंझुनूं के कसेरू गांव का है।
जानकारी के अनुसार सूबेदार ने आत्महत्या से पहले घर और कार को भी आग के हवाले कर दिया। इसके बाद खुद के ऊपर भी पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जिसमें बुरी तरह से जख्मी हो गए। घायल हालत में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: राजस्थान: आगरा से कैला देवी दर्शन को आए दंपती की करौली में गोली मारकर हत्या
आत्महत्या से पहले गाड़ी में भी लगाई आग
SHO अभिलाषा ने बताया कि रिटायर्ड सूबेदार सुखदेवाराम (75) काफी समय से घर पर अकेला रहता था। बुधवार रात को अचानक उसने पहले घर और कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी, उसके बाद खुद के ऊपर भी पेट्रोल डाल लिया और आग लगा ली। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद घर के अंदर जाकर देखा तो सुखदेवाराम अंदर पड़ा मिला। जिसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
माइग्रेन और साइको का मरीज था मृतक
SHO अभिलाषा ने बताया कि सुखदेवाराम माइग्रेन और साइको का मरीज था। काफी समय से परिवार से अलग रहता था। फिलहाल इस मामले में किसी ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है। जानकारी के अनुसार पत्नी का साल 1985 में निधन हो गया था, जिसके बाद से वह हमेशा मानसिक रूप से परेशान रहता था।
