राजस्थान के जैसलमेर में चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Moving truck fire
X
राजस्थान के जैसलमेर में चलते ट्रक में लगी आग
राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को चलते ट्रक में आग लग गई। गनीमत रही कि  कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक ड्राइवर ने सूझ-बूझ दिखाते हुए ट्रक से कूदकर जान बचा ली

जयपुर। जैसलमेर के रामदेवरा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह चलते ट्रक में आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रक चालक घबरा गया और आनन फानन में गेट खोलकर ट्रक से कूदकर भागा। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे हुई यह घटना राहगीरों के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई थी। देखने वालों की भीड़ लग गई। आगजनी की इस घटना से ट्रक को काफी नुकसान हुआ है। कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने विवेचना शुरू कर हादसे की वजह तलाश रही है।

शार्ट सर्किट से लगी आग
सीमेंट की बोरियों से लोड यह ट्रक ब्यावर से सीमेंट के कट्टे भरकर नाचना की ओर जा रहा था। तभी रामदेवरा थाना क्षेत्र में चलते ट्रक से आग की लपटें अचानक उठने लगीं। ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को रोका और नीचे उतरकर तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। इस पर पोकरण से फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि आग लगने की यह घटना अचानक हुई है, कारण स्पष्ट तौर पर तो नहीं बताया जा सकता है, लेकिन आशंका है कि ट्रक में आग शार्ट सर्किट से लगी होगी।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story