राजस्थान: 2 बेटों की हत्या कर फंदे पर झूला दंपति, सभी की मौत; पुलिस जांच में जुटी

Rajasthan crime
X
सवाई माधोपुर में में अज्ञात बदमाशों ने एक महिला की हत्या कर सनसनी फैला दी।
Rajasthan: राजस्थान के झालावाड़ में एक दंपति अपने दो बेटों की हत्या कर फंदे पर झूल गए। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Rajasthan: राजस्थान के झालावाड़ में दंपति ने अपने दो बेटों की हत्या कर सुसाइड कर लिया। सूचना के बाद इलाके में मातम पसर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर मॉर्च्युरी में रखवाया है। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। यह मामला गंगधार थाना इलाके के जेताखेड़ी का है।

जानकारी के अनुसार दंपति ने आत्महत्या से पहले अपने बेटों की हत्या कर दी। इसके बाद खुद ही कमरे में एक फंदे पर लटक गए। मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे के एक कमरे के अंदर 7 साल के बेटे और दंपति का फंदे पर लटका शव मिला। साथ ही पास के ही बेड पर एक 3 साल के बेटे का शव भी पड़ा मिला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।

ये भी पढ़ें: दिसंबर में 2 दिन राजस्थान आएंगे पीएम मोदी, प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात

दंपति समेत दो बच्चों की मौत
पुलिस के अनुसार दंपति नागू सिंह (38), और उसकी पत्नी संतोष बाई (30) जो गंगधार थाना इलाके के जेताखेड़ी में रहते थे। उनके साथ ही बेटा युवराज सिंह (7), एक तीन साल का छोटा बेटा (3) भी रहता था। जिसमें सभी की मौत हो गई है।

सुसाइड की जांच करने में जुटी पुलिस
झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 8 बजे पुलिस को घर में चार लोगों के सुसाइड होने की सूचना मिली थी। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर चौमहला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। दंपति ने किन वजहों से सुसाइड किया है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में इन परिवारों को मिलेगी 3 हजार रुपए महीने पेंशन, लाभ लेने के लिए करना होगा यह काम

पूछताछ करने में जुटी पुलिस
गंगधार SHO अमरनाथ जोगी के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे दोनों बच्चों को पहले मौत के घाट उतार दिया हो इसके के बाद पति-पत्नी स्वंय ही फंदे पर लटक गए हों। फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दंपति के परिजनों और आसपास से लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story