IIFA Award 2025: जयपुर में आयोजित होगा 3 दिवसीय आईफा अवॉर्ड, राजस्थान के कलाकारों को मिलेगा मौका; आम लोगों को कैसे मिलेगी इंट्री

IIFA 2025
X
आईफा अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन राजस्थान के जयपुर में होगा।
IIFA Award 2025: राजस्थान की राजधानी जयपुर में पहली बार इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड (IIFA) का आयोजन किया जा रहा है।

IIFA Award 2025: राजस्थान की राजधानी जयपुर में पहली बार इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड (IIFA) का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस बार आईफा के 25 साल पूरे हो रहे हैं। IIFA का आयोजन राजस्थान में पहली बार और भारत में दूसरी बार होने जा रहा है।

3 दिनों तक होगा आयोजन
इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों समेत पूरी फिल्म इंडस्ट्री शामिल होने जयपुर आ रही हैं। इस दौरान जयपुर में 3 दिन तक आईफा का आयोजन होगा। जिसमें पहले दिन यानी की 7 मार्च को महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा विशेष कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें कलाकार, डायरेक्टर समेत फिल्म स्टार भी महिला होंगी। 8 मार्च को महिला दिवस भी है।

9 मार्च तक चलेगा कार्यक्रम
अगले दिन यानी की 8 मार्च को डिजिटल अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया जाएगा। इस दिन अवॉर्ड फंक्शन से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही प्लांटेशन का भी प्रोग्राम है। अंतिम दिन 9 मार्च को मेन अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में इस महीने 14 दिनों की छुट्टी, 4 दिनों का लगातार रहेगा अवकाश; देखें लिस्ट

आम लोगों को कैसे मिलेगी इंट्री
जयपुर में एक प्रोग्राम 7 मार्च को अल्बर्ट हॉल में होगा। इसको लेकर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि प्रोग्राम में मोस्टली इनविटेशन से ही लोगों को अंदर जाने की इजाजत रहेगी। इसके लिए किसी पास की व्यवस्था नहीं की गई है। इसके बाद के दो दिनों यानी 8 और 9 को जो प्रोग्राम हैं। उनके लिए एंट्री टिकट का प्रावधान है।

लोकल कलाकारों को मिलेगा मौका
आईफा अवॉर्ड कार्यक्रम में राजस्थान के लोकल कलाकारों का एक स्पेशल शो 9 मार्च को आयोजित होगा। इस दिन मेन आईफा अवॉर्ड फंक्शन है। इससे प्रदेश के कलाकारों को भी इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर बॉलीवुड कलाकारों के सामने अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story