Rajasthan Holidays: राजस्थान में इस महीने 14 दिनों की छुट्टी, 4 दिनों का लगातार रहेगा अवकाश; देखें लिस्ट

march 2025 holiday list
X
march 2025 holiday list
Rajasthan Holidays: राजस्थान में मार्च के महीने में 14 छुट्टियां पड़ने वाली हैं। होली को लेकर 4 दिनों का लगातार भी अवकाश है। देखें छुट्टियों की सूची।

Rajasthan Holidays: राजस्थान में मार्च के महीने में काफी छुट्टियां पड़ने वाली हैं। होली को लेकर 4 दिनों का लगातार भी अवकाश है। ऐसे में घूमने का प्लान बना रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। वहीं जिन लोगों का बैंक का काम है वह असुविधा से बचने के लिए छुट्टी से पहले अपना काम करवा लें।

हिंदू धर्म में होली के पर्व का खास महत्व होता है। जिसके उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। इस दौरान राजस्थान में लगातार 4 दिनों की छुट्टी रहेगी। यानी की इस दौरान सभी शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे। इन दिनों बाजार में रंग, गुलाल, पिचकारी, मिठाई, ड्राई फ्रूट्स गुजिया समेत कपड़ों की खरीदारी में उछाल आने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के लिए बेहतर कनेक्टिविटी होगी, यहां बन रहा सबसे लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे

4 दिनों की लगातार रहेगी छुट्टी

  1. गुरुवार, 13 मार्च- होलिका दहन
  2. शुक्रवार, 14 मार्च- धुलंडी
  3. शनिवार, 15 मार्च
  4. रविवार, 16 मार्च- साप्ताहिक अवकाश

इस महीने 14 दिनों की पड़ेगी छुट्टी
अगर बात की जाए मार्च महीने की तो इस महीने में कुल 14 छुट्टी रहने वाली है। यह महीना सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। त्योहारों का आनंद लेने के लिए अपने कीमती समय का भरपूर उपयोग करें। इस दौरान अपना समय परिवार और दोस्तों के साथ बिताने के लिए अच्छा मौका है।

मार्च में छुट्टियों की सूची

  1. 1-मार्च शनिवार
  2. 2-मार्च रविवार
  3. 8-मार्च शनिवार
  4. 9-मार्च रविवार
  5. 13-मार्च होली
  6. 14-मार्च धूलंडी
  7. 15-शनिवार
  8. 16-रविवार
  9. 22-शनिवार
  10. 23-रविवार
  11. 28-जमातुलविदा एच्छिक
  12. 29-शनिवार
  13. 30-चेटीचंड व रविवार
  14. 31-ईद चांद से
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story