खाद्य सुरक्षा योजना: राजस्थान में नए 40 लाख लोगों को मिलेगा फ्री गेहूं, 31 मार्च तक करा सकेंगे KYC

Wheat
X
राजस्थान में 34 लाख लोगों को नहीं मिलेगा राशन।
Food Security Scheme: राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) की सूची में नाम जोड़ने के लिए एक बार फिर पोर्टल खोला गया है।

Food Security Scheme: राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) की सूची में नाम जोड़ने के लिए एक बार फिर पोर्टल खोला गया है। भजनलाल सरकार ने 26 जनवरी से नाम जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार करीब 40 लाख से ज्यादा नाम जोड़े जाएंगे।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के अनुसार मार्च 2025 तक करीब 40 लाख से ज्यादा नाम कट जाएंगे। अभी 52 लाख से ज्यादा लोगों ने केवाईसी नहीं कराई है। हालांकि उन्हें 31 मार्च तक का समय दिया गया है। ऐसे में जो लोग केवाईसी नहीं करवा रहे हैं, उनका नाम काट दिया जाएगा। इनकी जगह पर नए नाम जोड़ने की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में खाद्य सुरक्षा के लिए ई-केवाईसी चालू, ई-मित्र पर 50 रुपए है शुल्क; जल्दी करें आवेदन

अपात्र लोगों का कटेगा नाम
सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की सूची में नाम जुड़वाकर जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाना चाह रही है। वर्तमान में प्रदेश के अंदर लाखों परिवार ऐसे हैं जिन्हें इस योजना का लाभ मिल रहा है लेकिन वह अपात्र हैं। सरकार ने इसको लेकर लोगों से अपील भी की थी।

अभी 11 लाख से ज्यादा लोगों के लिए जगह खाली
बता दें, राजस्थान की जनसंख्या के अनुपात में कुल 4 करोड़ 46 लाख 61 हजार 960 लोगों के लिए गेहूं का आवंटन केंद्र सरकार से किया जाता है। लेकिन वर्तमान सूची में सिर्फ 4 करोड़ 34 लाख 98 हजार 57 लोगों का ही नाम जुड़ा है। ऐसे में अभी 11 लाख 63 हजार 903 लोगों के नाम जोड़ने की जगह है। इसके साथ ही काफी अपात्र लोगों के नाम कटेंगे भी जिसकी वजह से करीब 40 लाख लोगों का नाम जुड़ सकेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story