Logo
election banner
Fire in cotton factory: राजस्थान के अनूपगढ़ में एक कॉटन फैक्ट्री आग लग गई, जिससे करीब 30 करोड़ का नुकसान हो गया। इस घटना में लगभग लगभग 25 से 30 हजार क्विंटल नरमा जलने की संभावना है। मौके पर पहुंची फायर विग्रेड की टीम आग बुझाने का काम कर रही है।

Fire in cotton factory: राजस्थान के अनूपगढ़ में एक कॉटन फैक्ट्री आग लग गई, जिससे करीब 30 करोड़ का नुकसान हो गया। इस घटना में लगभग लगभग 25 से 30 हजार क्विंटल नरमा जलने की संभावना है। मौके पर पहुंची फायर विग्रेड की टीम आग बुझाने का काम कर रही है।

यह घटना घटना शनिवार दोपहर की है। जहां नेशनल हाईवे नंबर 911 पर स्थित सुदेश कॉटन फैक्ट्री में आग लग गई। मजदूरों ने जब फैक्ट्री से धुआं निकलते देखा तो इसकी जानकारी मालिक को दी। मालिक तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक आग काफी भड़क चुकी थी। जिसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी।

30 करोड़ के नुकसान की संभावना
सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन तेज हवा के चलने से आग और तेजी से फैल गई। मालिक ने बताया कि आग लगने से फैक्ट्री में रखा करीब 25 से 30 हजार क्विंटल नरमा और पिकअप वाहन जलकर खाक हो गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए है।

सिलेंडर की दिखी कमी
व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि पूरे बाजार के सभी आग बुझाने वाले सिलेंडर मंगवा लिए गए हैं, लेकिन यह अपर्याप्त है। डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि पुलिस भी आग में लगातार जुटी हुई है। यह फैक्ट्री हाइवे में है। जाम की स्थिति ना बनें इसके लिए पर्याप्त इंतजाम भी किए जा रहे हैं।

ऑयल की फैक्ट्री तक पहुंची आग
फैक्ट्री मालिक के मुताबिक नरमे में लगी आग फैलते हुए कॉटन सीड ऑयल की फैक्ट्री तक पहुंच गई। जिसके कारण वहां भी 4 से 5 करोड़ का नुकसान की संभावना है। फैक्ट्री में काफी मात्रा में कॉटन सीड और ऑयल है, 4 बड़ी मशीनें है। आग लगने के 4 घंटे बाद भी काबू नहीं पाया जा रहा है। फैक्ट्री में रखे सुरक्षित समान को फैक्ट्री से बाहर निकाला जा रहा है। प्रशासन द्वारा मजदूरों से क्वार्टर खाली करवा दिए गए है। जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो।

5379487