जेब में रखा सुतली बम फटा: नाबालिग के पैर व प्राइवेट पार्ट में आई गंभीर चोट, इलाज जारी

alwar district hospital
X
अलवर जिला अस्पताल।
Rajasthan News: अलवर में दीवाली की रात एक नाबालिग के जेब में रखा पटाखा ब्लास्ट हो गया। जिसमें उसके पैर और प्राइवेट पार्ट पर काफी चोट आई है।

Rajasthan News: अलवर में दीवाली की रात एक नाबालिग के जेब में रखा पटाखा ब्लास्ट हो गया। जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गया। गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा वैशाली नगर थाने के नई बस्ती दिवाकरी का है।

जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्र कक्षा 9वीं में पढ़ाई करता है। पटाखे फोड़ने के दौरान उसने अपनी जेब में सूतली बम रखा था। अचानक से पटाखे जलाने के लिए दीया उसके पैर में गिर गई, जिसकी वजह से आग पकड़ ली। इस हादसे में नाबालिग के पैर व प्राइवेट पार्ट 60 पर्सेंट तक झुलस गए हैं। फिलहाल अब हालत पहले से अच्छी बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में महंगा हुआ गैस सिलेंडर: कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1800 पार, तेल-गैस कंपनियों ने इस साल 8वीं बार बढ़ाई दर

चिंगारी लगने से जेब में रखा पटाखा हुआ ब्लास्ट
घायल नाबालिग के बड़े भाई हरीश ने बताया कि दीपावली के मौके पर रात्रि करीब 11 बजे वह दीए जलाकर पटाखे फोड़ रहा था। लेकिन अचानक से दिया किसी का दिया हाथ से दाएं पैर में गिर गया। पैर में गिरते ही जेब में रखे सुतली बम में आग लग गई। इस दौरान काफी तेज धमाका हुआ। जिसमें छोटा भाई नैतिक बुरी तरह से घायल हो गया।

स्वास्थ्य में हो रहा सुधार
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों ने अलवर के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। परिजनों के अनुसार पैर और प्राइवेट पार्ट करीब 60 से 70 प्रतिशत तक झुलस गए हैं। फिलहाल अब नाबालिग की हालत स्थिर बताई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story