Punjab: RSS नेता के बेटे की हत्या से पंजाब की सियासत गरमाई; BJP ने लगाए ये आरोप

बीजेपी नेता फतेहगंज सिंह बाजवा और पंजाब के सीएम भगवंत मान।
फिरोजपुर में आरएसएस नेता के बेटे की हत्या के बाद से पंजाब की सियासत गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई ने राज्य में कानून व्यवस्था के पूरी तरह से चरमरा जाने का आरोप लगाते हुए भगवंत मान की सरकार पर निशाना साधा है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बीजेपी नेता फतेहगंज सिंह बाजवा ने कहा कि गैंगस्टरों ने आरएसएस परिवार को निशाना बनाया है। स्थानीय पुलिस के मुख्य परिवारों से संबंध हैं और उनके सरकार से भी संबंध हैं... गैंगस्टरों को पुलिस का जरा भी डर नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से विफल रही है। केंद्र सरकार को यहां राज्यपाल शासन लागू कर देना चाहिए क्योंकि इस सरकार के पास लोगों का मजाक उड़ाने और विकास के मुद्दों को सुलझाने के अलावा कोई काम नहीं है।
#WATCH | Chandigarh: A youth identified as Naveen Arora, who is reportedly associated with the RSS, was shot dead in Ferozepore.
— ANI (@ANI) November 16, 2025
BJP leader Fatehjung Singh Bajwa says, "The law-and-order situation in Punjab is completely devastated. Gangsters have targeted the RSS family. The… pic.twitter.com/upD72ufdOa
सीएम भगवंत मान पर साधा निशाना
बीजेपी की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने इस वारदात को लेकर सीएम भगवंत मान पर सीधा प्रहार किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि आरएसएस नेता बलदेव राज अरोड़ा के बेटे नवीन अरोड़ा की हत्या ने आम आदमी पार्टी की सरकार के राज में एक बार फिर कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। गैंगस्टर प्रभावी रूप से सरकार चला रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी जिम्मेदारियां निभाने में विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पंजाब के लोग आतंक के माहौल में जीने को मजबूर हैं।
बता दें कि शनिवार को आरएसएस नेता बलदेव सिंह अरोड़ा के बेटे नवीन अरोड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है। पीड़ित पिता का कहना है कि जब तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं होंगे, तब तक बेटे का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर
