पंजाब सरकार ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल: 9 IPS और 1 PPS अधिकारी का तबादला, जानें किसे क्या जिम्मेदारी मिली?

major reshuffle in punjab police department
X
पंजाब पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल।
Punjab Police Department Transfer List: पंजाब सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने 10 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें 9 आईपीएस अधिकारी और एक पीपीएस अधिकारी शामिल हैं।

Punjab Police Department Transfer List: पंजाब सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 10 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस लिस्ट में 9 आईपीएस अधिकारी और एक पीपीएस अधिकारी शामिल हैं। पंजाब सरकार ने ट्रांसफर को लेकर एक लिस्ट भी साझा की है। आइए देखते हैं किसे कौन से पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन अधिकारियों के हुए तबादले
कुछ समय पहले ही विजिलेंस चीफ के पद से हटाए गए वरिंदर कुमार को स्पेशल डीजीपी पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमिश्नर का पदभार सौंपा गया है। वहीं प्रवीण कुमार सिन्हा को एडीजीपी इंटेलिजेंस पंजाब के साथ ही विजिलेंस ब्यूरो के चीफ डायरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आरके जायसवाल को एडीजीपी एनआरआई बनाया गया है। डीआईजी तकनीकी की जिम्मेदारी कुलदीप सिंह चहल को सौंपी गई है। कुलदीप सिंह चहल को डीआईजी टेक्निकल सर्विसेज पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है।

Punjab Police Department Transfer List
पंजाब पुलिस विभाग के अधिकारियों के तबादले की सूची।

हरजीत सिंह को डीआईजी ट्रेनिंग के साथ ही भटिंडा के डीआईजी के रूप में कार्यभार सौंपा गया है। एसएसपी नानक सिंह को पटियाला रेंज के डीआईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पटियाला में एसएसपी नानक सिंह को हटा कर उनकी जगह पर अब वरुण शर्मा को एसएसपी का पदभार दिया गया है। तुषार गुप्ता को एआईजी प्रोविजनिंग के साथ ही सड़क सुरक्षा फोर्स का एसएसपी बनाया गया है।

मनिंदर सिंह को एआईजी वेलफेयर के साथ ही अमृतसर ग्रामीण का एसएसपी बनाया गया है। वहीं पीपीएस अधिकारी हरकमलप्रीत सिंह खाख को एनआरआई जालंधर के साथ ही एडिशन कमांडेंट आईएसटीसी कपूरथला बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: पंजाब-हरियाणा जल विवाद: अगले 8 दिनों तक हरियाणा को मिलेगा अतिरिक्त पानी, भगवंत मान बोले- अधिकारों की अनदेखी कर रही BBMB

(Edited by: Deepika)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story