गंगरेल से छोड़ा गया पानी : महानदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा, प्रशासन अलर्ट मोड पर

mahanadi river
X
भारी बारिश के कारण महानदी उफान पर
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। बलौदाबाजार जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में बीते दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। राज्य के बलौदाबाजार जिले में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश जारी है। जिसके कारण जिले के नदी नाले उफान पर है। भारी बारिश के चलते जन जीवन प्रभावित हो गया है, कई गाँव टापू में तब्दील हो गए है और उनका संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है।


भारी बारिश के कारण महानदी उफान पर

लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। इसी बीच गंगरेल डैम से पानी छोड़ा गया है । बाढ़ के खतरे को देखते हुए बलौदाबाजार जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिले के कई गाँव महानदी के किनारे बसा हुआ है, डैम से पानी छोड़े जाने की स्थिति में गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी अधिकारियो को फिल्ड में जाने और महानदी के किनारे में बसे गांवों में जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए है।


एसडीआरएएफ एवं स्वास्थ्य टीम अलर्ट

पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, खतरे से निपटने के लिए एसडीआरएएफ एवं स्वास्थ्य की टीम को पूरी तैयारी के साथ रहने के निर्देश दिए है। भारी बारिश के कारण महानदी उफान पर है, गंगरेल बांध से पानी छोड़ने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ जाता है, जिससे तटीय इलाके के निचले गावों के प्रभावित होने की संभावना रहती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story