कामरा को पुलिस ने बुलाया: शिंदे पर 'विवादित कमेंट केस' में होगी पूछताछ; डिप्टी CM बोले-एक्शन का रिएक्शन होता है

Kunal Kamra statement on Deputy CM Eknath Shinde uproar over Latest update,  Khar police station notice
X
कुणाल कामरा को पुलिस ने बुलाया: खार थाने में एकनाथ शिंदे पर 'विवादित कमेंट केस' में होगी पूछताछ; जानिए Latest Updates
Kunal Kamra Controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई की खार थाना पुलिस ने नोटिस भेजा है। पुलिस ने समन भेजकर कामरा को थाने में पेश होने को कहा है।

Kunal Kamra Controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के एकनाथ शिंदे पर बनाए 'पैरोडी सॉन्ग' पर विवाद मचा है। कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मामले में मंगलवार (25 मार्च) खार थाना पुलिस ने कामरा को नोटिस जारी किया है। पुलिस ने कामरा को WhatsApp पर समन भेजकर जांच अधिकारी के सामने मंगलवार सुबह 11 बजे तक पेश होने को कहा है। मुंबई में नहीं होने की वजह से कुणाल पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। दोपहर 1.11 बजे पुलिस मुंबई स्थित कामरा के घर पहुंची।

हम व्यंग्य समझते हैं
मुंबई पुलिस का कहना है कि नोटिस की एक फिजिकल कॉपी कामरा के घर पर भेजी गई है। इधर एकनाथ शिंदे एक और बयान सामने आया है। मंगलवार को शिंदे ने कहा कि हम व्यंग्य समझते हैं, लेकिन उसकी सीमा होनी चाहिए। यह तो ऐसा है जैसे किसी के खिलाफ बोलने की सुपारी ली गई हो। कटाक्ष करते समय एक शिष्टाचार बनाए रखा जाना चाहिए, वर्ना एक्शन का रिएक्शन भी होता है।

मैं माफी नहीं मांगूंगा
एकनाथ शिंदे पर बनाए पैरोडी सॉन्ग विवाद पर कुणाल का पहला रिएक्शन आया। कुणाल ने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी किया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कामरा ने कहा कि 'मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैं इस भीड़ से नहीं डरता। मैं अपने बेड के नीचे छिपकर इसके शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा। मैंने बिल्कुल वही कहा जैसा मिस्टर अजीत पवार (फर्स्ट डिप्टी सीएम) ने श्री एकनाथ शिंदे (दूसरे डिप्टी सीएम) के बारे में कहा था।

कुणाल कामरा को सज़ा दी जाएगी
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री योगेश रामदास कदम ने कहा कि उन्हें (कुणाल कामरा) सज़ा दी जाएगी। अगर आप सुप्रीम कोर्ट, भारत के प्रधानमंत्री, हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करते हैं, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आप महाराष्ट्र या भारत में इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते... हम कॉमेडी का आनंद लेते हैं, लेकिन इस तरह की कॉमेडी महाराष्ट्र में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ऐसे शुरू हुआ विवाद: सुनिए कुणाल कामरा का गाना
कुणाल कामरा ने एक गाना गया है। कामरा ने गाया-ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय! एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए। मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए। ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों ओआ चश्मा हाय। मंत्री नहीं है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए। मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए। तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय।

इसे भी पढ़ें: 'माफी नहीं मांगूंगा...'; कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी को लेकर दिया जवाब

कुणाल ने खुद किया वीडियो शेयर
कुणाल कामरा ने गाने का वीडियो रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो सामने आने के बाद रविवार (23 मार्च) की रात बवाल हो गया। शिवसैनिकों ने मुंबई के द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस और दावा किया स्टूडियो में तोड़फोड़ की। सोमवार को तोड़फोड़ करने के आरोप में शिवसेना नेता राहुल कनाल सहित 11 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया गया है। इस केस में 40 शिवसैनिकों पर FIR हुई थी।

कामरा पर भी FIR,हैबिटेट स्टूडियो के ढहाया
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर सोमवार को अशांति फैलाने और मानहानि की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कामरा पर मुंबई के खार थाने में FIR दर्ज की गई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारियों ने मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो के एक हिस्से को ढहा दिया। अब कामरा को पुलिस ने नोटिस भेजकर पेश होने को कहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story